Hindi News 90
Notification

कैंसर को हरा पंजाब पुलिस की सेवा में लौटा ‘सिम्मी’, लोग कर रहे डॉग के जज्बे को सलाम, Video Viral

Rakesh Kumar
3 Min Read
Dog Video

Video Viral : कैंसर को जानलेवा बीमारी माना जाता है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति (विल पॉवर) के दम पर कैंसर को हरा देते हैं। इनमें आम और खास सबके नाम शुमार हैं। सेलेब्रिटीज की बात करें तो मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह, एक्ट्रेस मनीषा कोईराला, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जैसी हस्तियों ने असंभव मानी जाने वाली चीज को संभव करके दिखाया। उन्होंने कैंसर से हार मानने के बजाय इसे हराकर माना। वे मिसाल हैं और लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं। बहरहाल आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वो भी किसी हीरो से कम नहीं है। यह हीरो एक कुत्ता है, जो कैंसर को हराकर फिर से पंजाब पुलिस की सेवा में हाजिर हो गया है।

यह भी पढ़ें : मानो या ना मानो! मासूम ने अजगर के साथ की ऐसी मस्ती कि सोच में पड़ जाएंगे आप, Video Viral

तोड़फोड़ विरोधी अभियानों में छा जाता है यह लेब्राडोर

सिम्मी नाम का यह लेब्राडोर डॉग पुलिस की सम्मानित कैनाइन स्क्वाड का हिस्सा है। यह डॉग तोड़फोड़ विरोधी अभियानों (Anti-sabotage operations) में अपने अमूल्य योगदान के लिए मशहूर है और लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों की तारीफ बटोर चुका है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अथॉरिटीज ने महत्वपूर्ण अभियानों के दौरान लेब्राडोर की मदद के लिए आभार जताया है। एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साहसी लेब्राडोर एक वाहन से नीचे उतरता है और उसके साथ एक पुलिसकर्मी है जो उसे पकड़ा हुआ है। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग कैंसर पर काबू पाने वाले इस लेब्राडोर की प्रशंसा कर रहे हैं। वे उसके कायल हो गए हैं। वैसे भी कुत्तों को इंसानों का सबसे वफादार साथी माना जाता है।

फीमेल डॉग एला को लोगों ने दी थी यादगार विदाई

हालांकि हमारे पास सिम्मी जैसे ही एक और डॉग की कहानी है, जो सफल नहीं हुई। दरअसल 12 साल की फीमेल डॉग एला भाग्यशाली नहीं रही और वह मुंह के कैंसर से जंग में हार गई। उसके दर्द को देखते हुए उसे पालने वालों ने एला को इच्छामृत्यु (Euthanasia) दिला दी। एला की एक दशक से भी ज्यादा समय से साथी सारा कीथ ने उसे एडिनबर्ग में भावभीनी विदाई दी। सारा ने सोशल मीडिया पर एला की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को ओपन इनविटेशन दिया। इसके बाद पूरे देश से मैसेज की बाढ़ आ गई।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल भराते समय सिर्फ 0 देखने से नहीं चलता काम, इस जरूरी बात पर भी ध्यान दें जनाब

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल