Hindi News 90
Notification

AC जैसी ठंडक के लिए Cooler में करें कुछ ऐसा, 50 डिग्री तापमान पर भी नहीं छूटेंगे पसीने, देखें Tips

Rakesh Kumar
4 Min Read
cooler

Cooler : भारत में साल 2020 में कोरोनावायरस की एंट्री हुई थी। उसके बाद से ही मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आम तौर पर फरवरी में सर्दी रहती है, लेकिन इस साल तब गर्मी पड़नी शुरू हो गई। हालांकि मौसम ने पलटी खाई और मार्च में बार-बार बारिश होने से फिर से सर्दी का एहसास होने लगा। अब ये राहत गुजर चुकी है और अप्रेल में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तापमान 40 डिग्री क्रॉस करने लगा है। माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में सूर्य देवता रौद्र रूप धारण कर आग बरसाएंगे। लू चलेगी और टेम्परेचर 50 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

ऐसे में हमें एक बार फिर से गर्मी का मुकाबला करने के लिए कमर कस लेनी चाहिए। लोग गर्मी से बचाव के लिए लंबे समय से पंखों से ज्यादा कूलर पर निर्भर हो गए हैं। हमारा मानना है कि देश के अधिकतर हिस्सों में कूलर शुरू हो चुके हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो कूलर की हवा को एअर कंडिशनर (AC) जैसी ठंडी बना देंगे। वैसे भी हर कोई एसी को अफोर्ड नहीं कर सकता ऐसे में हमारे टिप्स कूलर का इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।

यह भी पढ़ें: PhysicsWallah : रॉकेट की रफ्तार से उड़े अलख पांडे, यूट्यूब चैनल बना 8000 करोड़ रुपए की फर्म

1. Cooler को खिड़की या दरवाजे के पास रखें, जिससे खुली हवा कमरे के अंदर आ सके।

2. अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो Room Cooler की जगह Window Cooler काम लें। विंडो कूलर में फैन वाला हिस्सा ही कमरे के अंदर की ओर होता है बाकी बॉडी बाहर होती है। इससे उमस के बगैर ठंडी हवा अंदर घुसती है। खास बात ये है कि विंडो कूलर की कीमत रूम कूलर से काफी कम होती है।

3. Cooler की टंकी में पानी के साथ बर्फ डाल दें। इससे पानी ठंडा हो जाएगा और यह तीनों तरफ पाइप्स से होकर पैड्स (टांटियों) को भिगोएगा तो हवा में ठंडक बढ़ जाएगी। इससे कमरा फटाफट कूल-कूल हो जाएगा और ठंडक देर तक बनी रहेगी। ऐसे में 45-50 डिग्री तापमान में भी बेचैनी महसूस नहीं होगी। बर्फ उपलब्ध नहीं है तो ठंडा पानी या आइस पैड का इस्तेमाल भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 108 KG वजन घटाकर दोबारा मोटापे का शिकार कैसे हुए Anant Ambani, ये है वजह

4. Cooler में पानी भरने के बाद इसे शुरू करने से पहले मोटर चला दें। इससे पैड्स अच्छे तरीके से भीग जाएंगी। इसके बाद फैन ऑन करने पर आपको कूलर से गरम के बजाय ठंडी हवा मिलेगी।

5. Cooler की मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना जरूरी है। कूलर की नियमित तौर पर साफ-सफाई के साथ इसकी कूलिंग पैड्स टाइम टू टाइम बदलते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: औरों की जान बचाने को घर तक बेच दिया! यहां जानें ‘हेलमेटमैन ऑफ इंडिया’ की पूरी दास्तां

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल