Hindi News 90
Notification

PhysicsWallah : रॉकेट की रफ्तार से उड़े अलख पांडे, यूट्यूब चैनल बना 8000 करोड़ रुपए की फर्म

Rakesh Kumar
3 Min Read

कोई अगर ठान ले तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसे लोग बिरले ही होते हैं जो कुछ ही समय में फर्श से अर्श तक पहुंच जाए। ट्यूशन टीचर से यूट्यूबर और इससे एंटरेप्रेन्योर (उद्यमी) बने अलख पांडे एक ऐसी ही मिसाल हैं। उनकी कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) इन दिनों लाइमलाइट में है। इसकी वजह है कि कंपनी इनवेस्टर्स के संपर्क में है और 3.3 बिलियन डॉलर (27 करोड़ रुपए) के वेल्यूएशन पर 250 मिलियन डॉलर सिक्योर करना चाहती है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस साल की शुरुआत से ही इनवेस्टमेंट की मांग कर रही है। यह इसलिए किया जा रहा है जिससे कंपनी का वेल्यूएशन बढ़े, जिसमें पहले ही फंड की कोई कमी नहीं है और यह प्रोफिटेबल भी है। असल में यह एकमात्र एड-टेक स्टार्टअप है, जो लाभ में है।

2022-23 में पांडे हाईएस्ट सेलेरी वाले एड टेक फाउंडर

पांडे के PhysicsWallah ने 2022 के वित्तीय वर्ष में 232.5 करोड़ रुपए का लाभ देखा। इसका लाभ 100 करोड़ रुपए रहा। PhysicsWallah ने इस साल 1200 करोड़ रुपए के रेवेन्यू की उम्मीद की थी। कंपनी की फिलहाल 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा वैल्यू है। PhysicsWallah की स्थापना साल 2020 में पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने की थी। उन्होंने 1.1 बिलियन डॉलर के वेल्यूएशन पर 100 मिलियन डॉलर रेज किए थे। आपको बता दें कि 2022-23 में पांडे हाईएस्ट सेलेरी वाले एड टेक फाउंडर हैं। पांडे ने साल 2021 में 7.35 करोड़ रुपए अर्जित किए, जिनमें 75 लाख रुपए सेलेरी और 6.6 करोड़ रुपए प्रोफेशनल फीस के रूप में थे। पांडे ने 2022-23 में 9.6 करोड़ रुपए कमाए। वे 8 एड टेक कंपनियों में हाईएस्ट पैड फाउंडर हैं।

पांडे की इसी साल हुई है पत्रकार से शादी

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद के रहने वाले पांडे शुरू से ही होनहार हैं। वे 10वीं और 12वीं क्लास में टॉपर थे। उन्होंने कानपुर एचबीटीआई में तीसरे साल के बीच ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था। जब यह हिट हो गया तो पांडे ने वर्ष 2020 में कंपनी खोल ली। पांडे PhysicsWallah के सीईओ हैं। उन्होंने इसी साल पत्रकार शिवानी दुबे के साथ शादी की है। उनकी ट्यूशन टीचर के रूप में पहली मासिक सेलेरी मात्र 5000 रुपए थी। पांडे की कंपनी 1 बिलियन वेल्यूएशन वाली भारत की 101वीं कंपनी बनी।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल