Hindi News 90
Notification

चीता ने गायों के झुंड का पीछा कर एक बछड़े को दबोचा, लेकिन फिर जो हुआ…Video Viral

Rakesh Kumar
4 Min Read
Tiger Calf

Video Viral : इंसानों में हमेशा से जानवरों की जिंदगी के बारे में जानने की काफी उत्सुकता रही है। हमारी तरह उनकी जिंदगी के भी कई पहलू होते हैं। टीवी पर कुछेक चैनल तो ऐसे हैं जो दिन-रात एनिमल्स पर ही फोकस कर उनसे जुड़ी एक-एक बात शेयर करते रहते हैं। इससे हमें कई दिलचस्प जानकारी मिलती है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन जानवरों के कई वीडियो वायरल होते हैं। इनमें उनकी हरकतें कभी हंसाती है तो कभी बहुत गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर देती है। अब एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : धांसू ठुमके और लटके-झटकों के साथ युवती ने इंटरनेट पर लगाई आग, इस मशहूर गाने पर झूमी, Video…

जबरदस्त फूर्ती और ताकत का मिश्रण होता है चीता

इस वीडियो का मेन करेक्टर चीता (टाइगर) है। जैसा कि आप जानते हैं कि टाइगर की पहचान खतरनाक शिकारी के रूप में है, जो आम तौर पर एशिया के जंगलों में घूमते हैं। काली धारियों के साथ विशिष्ट नारंगी फर, तीक्ष्ण आंखें और गठीला शरीर इसे धरती के सबसे खूबसूरत जानवरों में से एक बनाता है। लेकिन कोई गलती न करें क्योंकि ये प्राणी घातक शिकारी होते हैं। इनमें जबरदस्त फूर्ती और शक्ति होती है। ये खुद से कई गुना बड़े पशु को नीचे गिरा देते हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें चीता मैदान में मवेशियों पर हमला बोल देता है। हालांकि इस दौरान एक ऐसी चीज होती है, जो किसी को भी आश्चर्य में डाल देगी।

यहां देखें वीडियो

आईएफएस ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो

वायरल वीडियो को इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS) ऑफिसर सुसांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें दिखता है कि मैदान में घूम रहा एक टाइगर एक गाय के बछड़े (Calf) पर धावा बोलता है। टाइगर उस बछड़े को शिकंजे में लेने से पहले गायों के झुंड के पीछे भागता है। खास बात ये है कि एक गाय जब टाइगर पर झपट्टा मारती है तो वह बछड़े को छोड़कर भाग जाता है। लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही कि इतना ताकतवर टाइगर बिल्ली की जैसे दुम दबाकर कैसे भाग गया।

किसी ने जताई हैरानगी तो किसी ने इंसानों पर उठाए सवाल

नंदा ने यह क्लिप शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा कि भारत में अब दुनिया के 75 प्रतिशत जंगली बाघ हैं, जिनकी संख्या लगभग 3200 है। यह जल्द ही अपनी कैरिंग कैपेसिटी तक पहुंच जाएगा, जब तक कि हम संख्या से आसक्त न हों। इसके बाद नंदा के कैप्शन पर कई ऑनलाइन राय सामने आने लगी। कुछ लोग बछड़े के बचने पर आश्चर्य जताते हुए चर्चा कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि इंसान जंगलों पर अतिक्रमण क्यों कर रहा है जिससे ये जीव निकलकर मनुष्यों के रहने वाले इलाकों में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ऐसे स्टंट से भगवान बचाए! बाइक पर बैठी लड़कियों ने यूं जोखिम में डाली अपनी जान, Viral Video देखें

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल