Hindi News 90
Notification

जंगल में गुजरते हाथियों के झुंड के साथ चीता ने ऐसे बैठाई पटरी! सोच में पड़ जाएंगे आप, Video Viral

Rakesh Kumar
4 Min Read
Tiger Elephants

Video Viral : जंगली जानवरों की दुनिया भी काफी विचित्र होती है। लोगों में इसे जानने की दिलचस्पी भी खूब रहती है। वे इनके बीच की कैमेस्ट्री को देखना और समझना चाहते हैं। ज्यादातर धारणा सुनी-सुनाई बातों के हिसाब से बनाई जाती है क्योंकि जंगल की सैर हर किसी के बस की बात नहीं होती। हालांकि आजकल सोशल मीडिया की बदौलत किसी को भी वाइल्ड लाइफ के आसानी से दीदार हो जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर जब-तब ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जो सबको चौंका देते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं कि ऐसी चीज भी हो सकती है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अब चीता और हाथियों के एक ऐसे ही वीडियो ने धूम मचाई हुई है।

यह भी पढ़ें : सुंदरता-ताकत का संगम! साड़ी पहनी युवती ने दिखाए डोले-शोले, फिटनेस देख चौंक गए यूजर्स, Video Viral

IFS ऑफिसर ने पोस्ट किया यह दिल जीतने वाला वीडियो

इस वीडियो को 30 अप्रेल को इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS) ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। फुटेज की शुरुआत में दिखता है कि जंगल में टाइगर घूम रहा है। इसी दौरान हाथियों का एक झुंड उधर से गुजरता है। वे एक पगडंडी पर चल रहे होते हैं। चीता उन्हें देखकर वहीं झाड़ियों में बैठ जाता है और उनके जाने का इंतजार करता है। हाथी अपनी मस्ती में वहां से निकल जाते हैं। इसके थोड़ी देर बाद चीता बाहर निकलता है और टहलने लगता है। तभी एक और हाथी आता है तो चीता एक बार फिर से झाड़ी में जाकर बैठ जाता है। दोनों ताकतवर जानवरों का एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना प्यार से पेश आना काबिल ए तारीफ है। नंदा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जानवर ऐसे बात करते हैं और सामंजस्य दिखाते हैं। टाइगर को सूंघने के बाद हाथी चिंघाड़े। राजा ने ताकतवर झुंड को रास्ता दिया।

चीता और हाथियों के तालमेल पर ऐसा बोले यूजर्स

यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को करीब एक लाख बार देखा जा चुका है और ढेरों कमेंट आ रहे हैं। लोग बाघ के व्यवहार से हैरान हैं। कई लोगों ने कहा कि चीता को पता था कि वह हाथियों के इतने बड़े झुंड से पंगा नहीं ले पाएगा इसलिए उसने उनसे पर्याप्त दूरी रखी या फिर खुद को उनकी नजरों से बचाया। आईए अब देखते हैं यूजर्स के कुछ खास कमेंट :-“इसने मुझे जंगल बुक की याद दिला दी।”, “आप भाग्यशाली हो जो यह नजारा देख पाए। शानदार कैप्चर।”, “दुर्लभ और कीमती नजारा।”, “मजा आ गया, ऐसे नजारे रोज-रोज नसीब नहीं होते।”, “मुझे टाइगर द्वारा हाथियों को रास्ता देना काफी अच्छा लगा। यह अद्भुत नजारा है।” इस तरह से यूजर्स ने हाथी-चीता के इस ‘तालमेल’ को अलग-अलग भावनाओं के साथ बयां किया।

यह भी पढ़ें : सूरज की रोशनी से चलता है यह “सस्ता” वाहन, 7 लोग एक साथ ले सकते हैं सवारी का मजा, Video Viral

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल