Hindi News 90
Notification

कार के ऊपर बैठ रील बनवा रही थी UP की ‘दुल्हन’, पुलिस के पास पहुंचा Viral Video और…

Rakesh Kumar
4 Min Read
Bride Video Viral

Viral Video : सही कारणों से सुर्खियां बटोरना बुरी बात नहीं है। हालांकि जब आपके काम को गैर कानूनी माना जाए और यह दूसरों के लिए असुविधा पैदा करे तो ऐसी गतिविधि से दूर रहना ही ठीक है। फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। वे खुद के लिए तो मुसीबत पैदा करते ही है साथ ही औरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। अब कुछ ऐसी ही कहानी कहता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें राहत की बात ये है कि गलती करने वाले को ‘सजा’ मिल गई है।

यह भी पढ़ें : मंदिर में मुकेश अंबानी की गोद में नजर आया उनका पोता पृथ्वी, बेटे-बहू भी थे साथ, Video Viral

प्रयागराज की है नियम तोड़ने वाली वर्णिका चौधरी

वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर की इस युवती को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस युवती की पहचान वर्णिका चौधरी के रूप में हुई है। वीडियो में वर्णिका एक टाटा सफारी स्टॉर्म गाड़ी पर बैठी हैं। वर्णिका ने दुल्हन की ड्रेस पहनी है। वह कार सिविल लाइंस एरिया में घने ट्रैफिक के बीच से गुजर रही है। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का ध्यान उस पर है। चूंकी वर्णिका बोनट पर बैठी हैं इसलिए ड्राइवर को आगे का रोड और ट्रैफिक दिखना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई थी।

वर्णिका पर दो बार नियम तोड़ने पर लगा इतना जुर्माना

पुलिस ने जांच में पाया कि वर्णिका फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के लिए रील बनवा रही थी। वह इससे पहले भी कुछ ऐसी ही गलती कर चुकी है, जब उसने एक दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के चलते हुए फिल्म बनाई थी। पुलिस ने वर्णिका पर इन दोनों मौकों पर कानून का उल्लंघन करने पर 17000 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसमें टाटा सफारी वाले मामले में 15500 रुपए और टू व्हीलर वाले मामले में 1500 रुपए का फाइन शामिल है। ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि लोग अटेंशन पाने के लिए कैसे-कैसे गैर वाजिब हथकंडे अपनाने लगे हैं।

“Lol…..रील की जगह रेल बन गई…नोटो की…”

यूजर्स ने वर्णिका पर भड़ास निकाली है। देखें कुछ कमेंट :- “आजकल शादियां सोशल मीडिया पागलपंती बन गई हैं।”, “सोशल इनफ्लूएंसर्स ने इनफ्लूएंसिंग का मतलब बदल दिया है। इसे अब सोशल पीपल प्लीजिंग नाम मिलना चाहिए। अगर वह लोगों को खुश करना चाहती हैं तो रोड के बजाय प्राइवेट ग्राउंड पर करे।”, “Lol…..रील की जगह रेल बन गई…नोटो की…”, “क्यों करते हो भाई तुम लोग ऐसा, चुपचाप शांति से मंत्रों और सात फेरों के साथ शादी अभी भी मान्य है।”, “अच्छा तो लग रहा है, रोते बिलखते ससुराल जाने से बेहतर है कुछ जांबाजी और मस्ती करते जाए दुल्हन। पुलिसवाले बड़े नरम हैं, पैसा वसूल करके फालतू टाइप के गुनाह माफ कर देते हैं।”

यह भी पढ़ें : जिंदगी की ना टूटे लड़ी…गाने पर बुजुर्ग दंपत्ति ने किया शानदार लिप सिंक, लोग दे रहे दुआएं, Video Viral

 

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल