Hindi News 90
Notification

हाथी मेरे साथी! कीचड़ में फंसा हाथी का बच्चा तो ऐसे काम आए अपने, Video Viral

Rakesh Kumar
4 Min Read
Elephant Video

Video Viral : आम तौर पर देखा जाता है कि लोग जब भी किसी पर गुस्सा होते हैं तो उसकी तुलना जानवर से करते हैं। एक तरह से उसे जानवर कहकर अपनी भड़ास निकाल लेते हैं। यानी वे जानवरों को बहुत निम्नस्तरीय प्राणी मानते हैं। उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं होता कि कई मामलों में कई जानवर इंसानों को भी मात देते हैं। पत्थरदिल माने जाने वाले जानवरों में भी भावनाएं कूट-कूटकर भरी होती हैं। अगर हम अपनी आंखें खुली रखें तो हमारे आस-पास मौजूद जीव-जंतुओं में हमें ये बातें दिख जाएंगी। इसके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया सबको सच्चाई का सामना कराता रहता है। यहां ऐसे कितने ही वीडियो सामने आते हैं, जिनमें जानवरों की एकता, प्यार, दुलार, परवाह जैसी फीलिंग्स चरम पर होती है। तब दिल से एक ही बात निकलती है कि हमें भी इनसे सीख लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : …ए दिल तू जी जमाने के लिए! इस शख्स ने बर्फीले पानी में कूदकर बचाई कुत्ते की जान, Video Viral

दो हथिनियों ने अपनी सूंड का दिखाया दम

अब एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें प्यार की गहराई महसूस की जा सकती है। यहां हाथियों के बीच जबरदस्त घनिष्ठता दिखी। इसमें एक नवजात (Newborn) हाथी कीचड़ वाले गड्ढे में फंस गया। वह उससे बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन सफलता नहीं मिलती। तब वहां झुंड में मौजूद एक हथिनी आगे आकर उसे सूंड का सहारा देती है। हालांकि बात नहीं बनने पर वह बैठकर अपने एक पैर को गड्ढे में ले जाती है। इसके बाद एक और हथिनी भी अपनी सूंड से नवजात को बाहर निकालने में मदद करती है। फिर चारों-पांचों हाथी साथ-साथ चलते नजर आते हैं।

“ये हाथी कई लोगों से ज्यादा सोशल हैं”

अंत भला तो सब भला…इसका अंजाम देखकर सब लोगों ने राहत की सांस ली। यह वीडियो गेब्रियल कोर्नो ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हाथी के परिवार ने अपने छोटे साथी को खतरे से बाहर निकालने में मदद की। नेटिजंस भी हाथियों की बोंडिंग देख अभिभूत हो रहे हैं। लोग सोच रहे हैं कि काश हम भी एक-दूसरे के प्रति इतनी ही शिद्दत के साथ लगाव दिखाएं। आईए अब देखते हैं यूजर्स की भावनाएं :- “मैं सभी हाथियों का आभार जताता हूं, वो चाहे माताएं, पिता या फिर परिवार का कोई भी सदस्य हो।”, “हाथी वास्तव में काफी मजबूत डोर से बंधे होते हैं। समूह छोटे सदस्यों की भी रक्षा करता है।”, “वाह, इनके बीच कितना मजबूत बंधन है।”, “मां की भावनाओं को सलाम।”, “कितना सुंदर, परिवार सबसे अच्छी चीज है जो धरती पर मौजूद है।”, “ये हाथी कई लोगों से ज्यादा सोशल हैं।”, “काश, पूरी मानव जाति भी अपने बच्चों का ऐसा ही ख्याल रखे।”

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर रॉकस्टार है यह Dog, सालाना कमाई 8 करोड़ रुपए, दिल खोल प्यार लुटा रहे यूजर्स

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल