Hindi News 90
Notification

AC ऑन गर्मी गोन! खूब इस्तेमाल पर भी ज्यादा नहीं आएगा बिल, आजमाएं ये आसान टिप्स

Rakesh Kumar
5 Min Read
Air conditioner

AC : भारत में इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों का तेल निकालना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। बाहर जाने वाले की हालत तो खस्ता है, लेकिन घर बैठे-बैठे भी जान निकल रही है। घरों में पंखे-कूलर फेल हो गए और उन्होंने भीषण गर्मी के आगे घुटने टेक दिए हैं। ऐसे में लोगों के पास एअर कंडिशनर (AC) के रूप में ही एकमात्र रास्ता बचा है। बाजार से एसी खरीदकर लाना इतना भारी नहीं पड़ता जितना इसका इस्तेमाल करना। आप समझ ही गए होंगे कि हम यह बात क्यों कह रहे हैं। जी हां, पंखे-कूलर की तुलना में एसी में बिजली की खपत बहुत ज्यादा होने से हमारे बिल की राशि का ग्राफ सेंसेक्स की जैसे बढ़ जाता है। तेज गर्मी में लोग एक बार एसी ऑन करते हैं तो फिर इसे बंद करना मुनासिब नहीं समझते। रातभर एसी चलने से नींद तो अच्छी आती है, लेकिन जब बिल सामने आता है तो उसे देखकर होश उड़ जाते हैं। आज हम आपको एसी के इस्तेमाल को लेकर कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जो आपके बिल को कम करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: सावधान! Coronavirus फिर पसार रहा पैर, घर में रखें ये Gadgets जो बताएंगे आपका हाल

जानें एसी के लिए कौनसा टेम्परेचर है बेस्ट

एसी को कभी भी सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान पर नहीं रखना चाहिए। आम तौर पर माना जाता है कि 16 या 18 डिग्री पर रखने से एसी की कूलिंग बहुत अच्छी होती है, लेकिन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) इससे इत्तेफाक नहीं रखता। बीईई के हिसाब से हमारे शरीर के लिए आइडियल टेम्परेचर 24 डिग्री है। ऐसा करने पर बिजली भी ज्यादा नहीं खपेगी। कुछ रिपोर्टों में तो यह भी कहा गया है कि तापमान एक डिग्री बढ़ाने से 6 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है।

सर्विसिंग बगैर फिर से एसी चालू किया तो…

देखने में आता है कि पिछले सीजन में एसी यूज करने के बाद इसका सर्दियों में बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं होता। इतने अंतराल के बाद अब अगर इसका सर्विसिंग के बगैर ही फिर से यूज किया जाता है तो बिजली का बिल ज्यादा आने की पूरी संभावना रहती है। इसका कारण यह है कि 4-6 महीने तक एसी बंद रहने से इसमें धूल-मिट्टी के कण जमा हो जाते हैं। स्वाभाविक है कि इससे मशीन को ठंडक के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा। निष्कर्ष ये है कि सर्विसिंग कराना नहीं भूलें।

खिड़की और दरवाजों पर रखें खास नजर

एसी को आप पंखे और कूलर की जैसे रफ एंड टफ नहीं मान सकते। ऐसे में बड़ी नजाकत के साथ इसका इस्तेमाल करना होता है। एसी ऑन करने से पहले यह कंफर्म कर लें कि उस कमरे का हर दरवाजा और खिड़की बंद है या नहीं। इन्हें बंद करना इसलिए जरूरी है ताकि न तो गर्म हवा अंदर आए और न ठंडी हवा बाहर जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और इसका नतीजा होगा कि आपको बड़ा बिल भरना पड़ेगा।

स्लीप मोड और फैन के बारे में भी जान लें

इन दिनों बाजार में स्लीप मोड फीचर के साथ आने वाले एसी का दबदबा है। इन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ये एसी ऑटोमैटिकली टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी को एडजस्ट करते हैं यानी इनमें तालमेल बैठा देते हैं। इस तरह इस मोड से 36 प्रतिशत बिजली बचाने का दावा किया जाता है। इसके अलावा फैन के यूज को लेकर भी जागरूक रहें। जब आप एसी के साथ फैन चलाते हैं तो यह कमरे के हर कोने तक एसी की हवा फैलाता है, जिससे वातावरण में ठंडक आती है। इससे एसी का तापमान कम नहीं करना पड़ेगा और बिजली की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: घर हो या बाहर, हर जगह गर्मी से छुटकारा दिलाएंगे ये Portable AC Fan, कीमत 2000 रुपए से भी कम

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल