Hindi News 90
Notification

सावधान! Coronavirus फिर पसार रहा पैर, घर में रखें ये Gadgets जो बताएंगे आपका हाल

Rakesh Kumar
4 Min Read
Coronavirus

Coronavirus के कारण फैली वैश्विक महामारी Covid-19 ने पूरी दुनिया को हिला दिया। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसका अलग-अलग समय पर प्रकोप देखा गया। भारत में मार्च 2020 से इसने कहर बरपाना शुरू किया था और करीब दो साल तक इसने जमकर तबाही मचाई। हजारों लोगों की जान लेने के साथ इस बीमारी ने सभी उद्योग-धंधे चौपट कर दिए। इससे थोड़े समय राहत मिलने के बाद अब यह फिर से असर दिखाने लगा है। भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने एक बार फिर से कमर कसते हुए पाबंदियां शुरू कर दी हैं।

हम सभी को वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए अपने स्तर पर भी कदम उठाने होंगे, जैसा कि हमने पहले किया था। घर में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स हर हाल में रखें। साथ ही किसी को सर्दी या बुखार होने पर उसे क्वारंटीन कर दें। मास्क-ग्लव्स पहनने के बाद ही बीमार के कॉन्टेक्ट में आएं। सैनिटाइजर का छिड़काव करते रहें। आपको इन बेसिक बातों का तो पालन करना ही है, साथ ही कुछ और चीजों पर ध्यान देना जरूरी है। आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जो यह बता देते हैं कि कोविड-19 के लक्षण हैं या नहीं, यानी आप इन्हें घर पर रख सावधानी बरत सकते हैं।

Thermometer

बुखार कोविड-19 के सबसे आम लक्षणों में से एक है इसलिए बुखार चेक करते रहना निहायत जरूरी है। देखने में आया है कि अधिकतर लोग नॉर्मल या डिजिटल थर्मोमीटर घर पर रखते हैं, जिनसे काम चल जाता है। हालांकि अगर इंफ्रारेड थर्मोमीटर की व्यवस्था हो जाए तो यह ज्यादा बढ़िया है क्योंकि इसे बॉडी को टच किए बगैर ही तापमान लिया जा सकता है। इसकी कीमत कुछ ज्यादा होती है।

Blood Pressure Monitor

कोविड होने पर कई मरीजों की दिक्कत बढ़ जाती है और उनका ब्लड प्रेशर (BP) ऊपर-नीचे होने लगता है। ऐसे में बीपी को लगातार मोनिटर करना जरूरी है। घर में एक बीपी मोनिटर होना चाहिए। डिजिटल मोनिटर होने पर पल्स रेट पर भी नजर रखी जा सकती है। वैसे भी इन दिनों अधिकतर लोग बीपी की समस्या से त्रस्त हैं।

Pulse Oximeter

कोविड होने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी है उसके ऑक्सीजन लेवल को चेक करना। मरीज में ऑक्सीजन लेवल में तेजी से उतार-चढ़ाव आता है। लेवल ज्यादा गिरने पर सांस लेने में जबरदस्त दिक्कत होती है। उसे तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है और अस्पताल ले जाए बिना काम नहीं चलता। ऐसे में पल्स ऑक्सीमीटर घर में रखना बेहद जरूरी है ताकि मामले की गंभीरता का अंदाज लग सके।

Steamer or Nebulizer

हमने देखा था कि कोरोनावायरस के इंफेक्शन के कारण लोगों की सांस की नली में कंजेशन (रुकावट) आ गया था। मरीज को लगातार स्टीम (भाप) देकर सर्दी-खांसी के लक्षणों पर काबू पाने के साथ चेस्ट कंजेशन को कम किया जा सकता है। वैसे भी सांस की बीमारी वालों के लिए स्टीमर और नेबुलाइजर बेहद जरूरी होता है। ये कोविड पैशेंट के लिए भी फायदेमंद हैं।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल