Hindi News 90
Notification

फ्री में बदलवानी है Aadhaar की डिटेल तो बचे हैं बस इतने ही दिन, इस आसान तरीके से होगा काम

Rakesh Kumar
4 Min Read
Aadhar Card

Aadhaar Card : हमारे देश में आधार कार्ड के बिना जिंदगी की कल्पना करना नामुमकिन है। यह हर जगह हमारी पहचान साबित करने का सबसे पुख्ता डॉक्यूमेंट (कागजात) बन चुका है। ऐसे में आधार से जुड़ी कोई भी सूचना हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसी सिलसिले में आपको बता दें कि फ्री में आधार कार्ड में कोई भी बदलाव या अपडेट की डेडलाइन बुधवार (14 जून) को खत्म हो रही है। यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नागरिकों से अपने आधार में ऑनलाइन अपडेट कराने पर कोई चार्ज नहीं ले रहा। ऐसे में रेजिडेंट्स को mYAadhaar portal पर फ्री डॉक्यूमेंट अपडेटिंग सर्विस का फायदा उठाने के लिए कहा गया था। यह डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा है। UIDAI ने पूर्व में ट्वीट किया था कि अगर आधार 10 साल पहले इश्यू किया जा चुका है और कभी अपडेट नहीं कराया गया तो आप 15 मार्च से 14 जून 2023 तक https://myaadhar.uidai.gov.in पर फ्री ऑफ कॉस्ट अपने आईडेंटिटी और एड्रेस डॉक्यूमेंट्स के प्रूफ को ऑनलाइन अपलोड करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल पर Apple iPhone 13 मात्र 22 हजार में, ऑफर बस 2 दिन और

myAadhaar portal पर मिल रही है यह फ्री सर्विस

आपको बता दें कि यह फ्री सर्विस सिर्फ myAadhaar portal पर ऑफर की जा रही है। फिजीकल आधार केंद्रों पर अभी भी पहले की जैसे सर्विस यूज करने पर 50 रुपए लगेंगे। UIDAI रेजिडेंट्स को प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी और एड्रेस डॉक्यूमेंट्स को उनके डेमोग्राफिक फेक्ट्स को फिर से वेलिड कराने की सुविधा दे रहा है। खास तौर से अगर आधार 10 साल पहले बनवाया गया था और इसे कभी अपडेट नहीं कराया गया। यह ऑथेंटिकेशन की सफलता दर बढ़ाने के साथ बेहतर सर्विस डिलीवरी और जीविका में सुविधा बढ़ाने में योगदान देगा। रेजिडेंट्स अगर नाम, जन्म तिथि, पता आदि डेमोग्राफिक इंफोर्मेशन में अपडेट कराने चाहते हैं तो उनके पास दो ऑप्शन हैं। वे स्टैंडर्ड ऑनलाइन अपडेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं या स्थानीय आधार केंद्र जा सकते हैं। इन परिस्थितियों में स्टैंडर्ड फीस चार्ज की जाएगी।

फ्री में ऐसे बदलें अपना आधार कार्ड नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ

– सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉग इन करें।
– डॉक्यूमेंट अपडेट को चूज कर ऑप्शन पर क्लिक करें। आपकी पहले से मौजूद डिटेल डिस्प्ले हो जाएगी।
– डिटेल को वेरिफाई करने के बाद नेक्स्ट हाईपर लिंक पर क्लिक करें।
– ड्रॉपडाउन लिस्ट से आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस डॉक्यूमेंट प्रूफ चुनें।
– स्कैन्ड कॉपीज को अपलोड करें और पेमेंट के प्रोसीड करें।

10 साल में कम से कम एक बार है यह इजाजत

उल्लेखनीय है कि आधार नंबर पिछले 10 साल में भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज बन गया है। आधार आधारित पहचान करीब 1200 सरकारी पहल और कार्यक्रमों में काम ली जाती है। इन्हें राज्य और केंद्र दोनों सरकारें मैनेज करती हैं। इसके अतिरिक्त कई सर्विस ऑफर करने वले बैंक व NBFCs जैसे फाईनेंशियल इंस्टीट्यूशंस (वित्तीय संस्थान) जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स भी आसानी से ऑथेंटिकेट और कंज्यूमर्स को ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं। आधार एनरोलमेंट एंड अपडेटिंग रूल्स 2016 के तहत आधार नंबर रखने वालों को आधार के एनरोलमेंट की डेट से हर 10 साल में कम से कम एक बार आधार में सपोर्टिंग पेपर्स में अपडेट कराने की इजाजत देता है। इससे डेटा की एक्यूरेसी मैंटेन होती है।

यह भी पढ़ें : अब Honda की मोटरसाइकिल और स्कूटर पर मिलेगी 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी, जानें पूरा प्रोग्राम

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल