Hindi News 90
Notification

सरकारी कर्मचारियों पर हुई खुशियों की बरसात, महंगाई भत्ते के रूप में खाते में आएंगे इतने पैसे

Rakesh Kumar
3 Min Read
Dearness Allowance

पंजाब सरकार ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व की शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के गठबंधन वाली सरकार के समय में कर्मचारियों के 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बकाया किश्त जारी करने की घोषणा की है। सरकार की ओर से कहा गया कि जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक के 6 प्रतिशत DA की लंबित किश्त (इंस्टॉलमेंट) जारी की जाएगी। इसे 3 किश्तों में दिया जाएगा। सीएम ऑफिस के प्रवक्ता ने कहा कि इससे सरकारी खजाने पर 356 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : बिटिया के बेहतर भविष्य के लिए PPF या SSY में से चुनें एक, जानें दोनों इनवेस्टमेंट स्कीम

पंजाब के 356 करोड़ रुपए होंगे खर्च

भगवंत मान ने कहा कि कर्मचारी हमारे प्रशासन का अहम हिस्सा हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। भगवंत मान ने यह खुशखबरी ट्विटर के माध्यम से शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा…आज हमने सरकारी कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते की एक किश्त जारी की है…महंगाई भत्ते की बकाया राशि जुलाई से 6 प्रतिशत की वृद्धि के अनुरूप है। इसे 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक स्वीकृत किया गया है। इससे राज्य के खजाने पर 356 करोड़ रुपए खर्च होंगे…हम जो कहते हैं वह करते हैं…’

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया था निर्देश

आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारी लंबे समय से डीए की बकाया राशि देने की मांग कर रहे थे। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पिछली सरकारों का भी बकाया चुका रही है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के समक्ष वित्त विभाग की ओर से फाइल रखी गई थी। इसे भगवंत मान ने हरी झंडी दे दी है। डीए के 7-8 साल पुराने केस पर फैसला आने के बाद कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस बीच पंजाब में ओल्ड पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग भी हो रही है। इसको लेकर कर्मचारियों ने पिछले दिनों विरोध-प्रदर्शन भी किया था। दरअसल AAP ने चुनाव से पहले इसे लागू करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें : कस लें कमर! जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, तो कैसे बदलेंगे 2000 रुपए के नोट, देखें छुट्टियों की सूची

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल