Hindi News 90
Notification

Odisha Train Accident : मुकेश और नीता अंबानी की ओर से पीड़ितों के लिए ये बड़ी घोषणाएं

Rakesh Kumar
4 Min Read
Mukesh and Nita Ambani

Reliance Foundation : ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में 275 लोग असमय काल का ग्रास बन गए। साथ ही सैकड़ों लोग घायल हो गए। दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है। कोई उनके लिए दुआ कर रहा है तो कोई आर्थिक तौर पर उनकी सहायता कर रहा है। इस बीच नीता अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने सोमवार को ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट के पीड़ितों की सहायता के लिए कई घोषणाएं कीं। Reliance Foundation मुकेश अंबानी की Reliance Industries Ltd. की एक परोपकारी शाखा है। Reliance Foundation ने पीड़ितों को 6 महीने के लिए फ्री राशन और जॉब देने की घोषणा की। Reliance Foundation ने इस दर्दनाक हादसे में चोटिल हुए लोगों का उपचार और दवाइयां फ्री में उपलब्ध कराने तथा इस संकट से निपटने में लगीं एम्बुलेंसों को भी फ्री ईंधन देने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें : Grand Vitara, Skoda Kushaq और MG Astor की आई सौतन, दमदार फीचर्स और कम कीमत में बजाएंगी बैंड

Reliance Foundation ने किया 10 पॉइंट वाला प्रोग्राम घोषित

Reliance Foundation ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि Reliance Stores के माध्यम से दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को 6 माह तक आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और कुकिंग ऑइल सहित अन्य राशन सामग्री फ्री में प्रदान की जाएगी। Reliance Foundation (RF) की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता अंबानी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि हालांकि हम ट्रेजेडी के कारण हुए कष्ट को तो खत्म नहीं कर सकते, लेकिन हम शोक संतप्त परिवारों की मदद के लिए पूरी तरह समर्पित हैं, जिससे उनकी जिंदगी फिर से बने और वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें। हम इस पवित्र मिशन के साथ एक 10 पॉइंट वाला प्रोग्राम घोषित कर रहे हैं, जिससे इस घटना में प्रभावित हुए लोगों अटूट मदद मिल सके।

परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

Reliance Foundation के मुताबिक Jio और Reliance Retail के माध्यम से मृतकों के परिवार के 1-1 सदस्य को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। फाउंडेशन ने भावनात्मक और साइकोसोशल सपोर्ट के लिए काउंसलिंग सर्विस भी ऑफर की है। Reliance Foundation उन महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस और ट्रेनिंग के अवसर प्रदान करेगी, जिन्होंने इस दिल दहलाने वाले हादसे में घर में कमाने वाले एकमात्र सदस्य को खो दिया। साथ ही शोकाकुल परिवार के एक सदस्य को फ्री मोबाइल कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे उनकी आजीविका को फिर से तैयार करने में मदद मिले।

गौतम अडानी ने उठाया बच्चों की शिक्षा का जिम्मा

इससे पहले अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश करते हुए कहा कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखी करने वाली है। ऊर्जा, वस्तुओं, हवाई अड्डों और डेटा केंद्रों तक फैले समूह के प्रमुख अडानी ने ट्वीट किया कि हमने तय किया है कि अडानी ग्रुप उन सभी मासूमों की शिक्षा का ध्यान रखेगा, जिन्होंने एक्सीडेंट में अपने पैरेंट्स को खोया है। पीड़ितों और उनके परिवारों का समर्थन करना और बच्चों को बेहतर कल देना हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें : कमाल है Bank of Baroda की नई सर्विस, डेबिट कार्ड के बगैर UPI की मदद से ऐसे निकाल सकते हैं कैश

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल