Hindi News 90
Notification

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: राजस्थान की सभी लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी, ऐसे करें आवेदन

Admin@HindiNews
8 Min Read
Chatra Scooty Yojana 2023

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य की छात्राओं के लिए कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 (Kalibai Chatra Scooty Yojana 2023) के तहत स्कूटी देने का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार मुफ्त स्कूटी योजना के तहत 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली 10,000 छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देगी, जो विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। इस मुफ्त स्कूटी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूटी के स्थान पर 40,000 रुपए नकद राशि देने का भी प्रावधान है। इसलिए गरीब छात्राएं स्कूटी की जगह नकद राशि भी ले सकती हैं।

राजस्थान मुफ्त स्कूटी योजना के अंतर्गत सरकार विज्ञान, कला और वाणिज्य विषय में अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या निश्चित करती है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2023-24 के अंतर्गत निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली सभी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। जिनके कक्षा 12वीं में अच्छे अंक आए हैं। सभी आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले भरकर जमा कर दें। आर्टिकल में नीचे जानें पूरी डिटेल।

यह खबर भी पढ़ें:-600 Rupees per Months Payment : कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को राजस्थान सरकार देगी प्रति माह 600 रुपए

योजना की हाईलाइट्स

-किसने ने की लॉन्च-राज्य सरकार
-राज्य का नाम-राजस्थान
-लाभार्थी-राज्य की छात्राएं
-उद्देश्य-मुफ्त स्कूटी प्रदान करना
-लास्ट डेट-31 जुलाई, 2023
पंजीकरण साल-2023

पात्रता

-इस योजना में SC/ST/OBC/,एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी से संबंधित छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान की मूल निवासी होंगी।
-आवेदक के माता-पिता, प्रति की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
-कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
-चल रही शिक्षा के बीच कोई गेप होने पर वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी।
-स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेजों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करना आवश्यक है।
-छात्रा के माता-पिता किसी सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए।
-आवेदक के माता-पिता टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।
-योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 65% अंक एवं CBSE बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।

आवश्यक दस्तावेज

-जाति प्रमाण पत्र
-आधार कार्ड
-शपथ पत्र जिसमें लाभार्थी अन्य प्रकार की किसी छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहा है।
-आवेदक के पास पिछली परीक्षा पास करने का प्रमात्र पत्र होना चाहिए।
-आय प्रमाण पत्र
-बैंक खाता
-मोबाइल नंबर
-पासपोर्ट साइज फोटो
-किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क भुगतान का रशीद।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan E-Sakhi Yojana 2023: महिलाओं को मिलेगा टीचर बनने का मौका, ऐसें करें आवेदन

फ्री स्कूटी योजना के लाभ

-राजस्थान सरकार इस योजना के तहत फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी।
-इस योजना के तहत प्रात्सोहान राशि भी दी जाएगी जो बारहवीं के पास कॉलेज में प्रवेश लेती हैं।
-इस योजना के अंतर्गत कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करने वाली 10,000 छात्राओं को लाभ दिया जाएगा।
-सरकार की Kalibai Chatra Scooty Yojana 2023 के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
-आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियां स्कूटी की जगह नकद 40,000 रुपए भी प्राप्त कर सकती हैं।
-फ्री स्कूटी योजना के साथ शादी तक परिवहन खर्च, 1 साल के सामन्य बीमा और 5 वर्ष के लिए तृतीय पक्षकार बीमा, 2 लीटर पेट्रोल और एक हेलमेट प्राप्त किया जा सकता है।
-राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 10,000 छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी।

Chatra Scooty Yojana 2023 : महत्वपूर्ण तिथि

-कालीबाई स्कूटी योजना स्टार्ट डेट-N/A
-कालीबाई स्कूटी योजना 2023-23 लास्ट डेट-N/A
-इस योजना की अंतिम तारीख आप इसकी आधाकारिक वेबसाइट-hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर चेक कर सकते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

1-सबसे पहले सरकार की आधिकारिक SSO वेब पोर्टल- Sso.Rajasthan.Gov.In पर जाएं।
2-वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगइन का सेक्शन दिखाई देगा। यहां पर आवेदनकर्ता SSO में यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
3-अगर आपके पास SSO आईडी नहीं तो पहले पंजीकरण कर लें। इसके लिए इस लिंक पर https://sso.Rajasthan.Gov.In/Register क्लिक करें।
4-इसके बाद आप तीन सेवाओं में आवेदन कर सकते हैं और तीन ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे सिटीजन, उद्योग, गर्वनमेंट एम्पलॉय में से सिटीजन सिलेक्ट करें और रेजिस्ट्रेशन करें।
5-इसके बाद आप अपनी इच्छानुसार किसी भी श्रेणी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
6-फिर अपनी SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
7-उम्मीदादों को स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
8-इस पेज में डिपार्टमेंट नेम के सेक्शन में कालीबाई छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2023 पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
9-सभी जानकारी जैसे सत्र, विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि आदि भरकर सबमिट के बंटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Free Mobile Yojana 2023: राजस्थान की 40 लाख महिलाओं को मुफ्त में मोबाइल फोन, जानें कब और कैसे प्राप्त करें

कालीबाई योजना की फाइनल लिस्ट कैसे चेक करें

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर जाएं।

-अब होम पेज पर मौजूद Final List Of Kalibai Scooty And Incentive Distribution Scheme लिंक पर क्लिक करें।
-अब आपके सामने पात्र छात्राओं की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
-इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
-नाम सर्च करने के लिए आप कंट्रोल+S दबा सकते हैं।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना की स्कूटी वितरण सूची

अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बरन, बाड़मेर, भरतपुर, भिलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालवाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक, उदयपुर इन सभी जिलों में साइंस की 20 छात्रा, कॉमर्स की 3 और आर्ट्स की 28 छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी।

Kalibai Chatra Scooty Yojana 2023 FAQs

1. क्या मुझे छात्रा होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा?
हां, केवल पात्र छात्राओं को ही योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

2. क्या योजना का लाभ सभी राज्यों में मिलेगा?
नहीं, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना केवल चयनित राज्यों में उपलब्ध है।

3. क्या मुझे स्कूटी के लिए कोई वापसी या ब्याज का भुगतान करना होगा?
नहीं, योजना के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार का वापसी या ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा।

4. क्या स्कूटी के लिए इंस्टालमेंट प्लान उपलब्ध है?
हां, आप स्कूटी के लिए इंस्टालमेंट प्लान का लाभ उठा सकते हैं, जिससे आप आसान मासिक किश्तों में भुगतान कर सकते हैं।

5. क्या मैं योजना के तहत अधिक एक स्कूटी प्राप्त कर सकती हूं?
नहीं, योजना के तहत एक छात्रा केवल एक स्कूटी प्राप्त कर सकती है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल