Hindi News 90
Notification

mukhyamantri anuprati coaching yojana 2023 : मुफ्त में करें UPSC- RAS सहित 12 विभागों की कोचिंग, साथ में पाएं 40,000 रुपए, जानें पूरी डिटेल्स

Admin@HindiNews
7 Min Read
mukhyamantri anuprati coaching yojana 2023

mukhyamantri anuprati coaching yojana 2023 : चाहे गरीब हो या अमीर हर स्टूडेंट का नौकरी पाने का सपना होता है। मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना अब उन स्टूडेंट्स सपना पूरा करने का सटी माध्यम हैं जो पढ़ना चाहते हैं। इस योजना के तहत कोई भी स्टूडेंट UPSC और RAS जैसे उच्चे पदों की तैयारी अब मुफ्त में कर सकता है। इतना ही इस योजना के स्टूडेंट को हॉस्टल में रहने के लिए सरकार 40,000 रुपए भी दे रही है। इस तरह से राजस्थान के युवा फ्री कोचिंग कर अपने अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। राजस्थान सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए रामबाण साबित हो रही है।

इस योजना के तहत UPSC और RAS और विभिन्न पदों के लिए कोचिंग दी जाती है। साथ ही प्रतिवर्ष 40,000 रुपए भी दिए जा रहे हैं जिससे छात्र अपना भरण पोषण कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना के लिए पहले आवेदन मांगे गए थे। जिन स्टूडेंट का इसमें नाम नहीं आया है अब वो दोबारा आवेदन कर सकते हैं। दोबारा आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है। मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 : राजस्थान सरकार महिलाओं को दे रही है 55,000 रुपए, ऐसे करें आवेदन

दो चरणों में जारी होगी मैरिट लिस्ट

हर साल इस योजना में 15 हजार अभर्थी शामिल होते थे। जिसे राजस्थान सरकार ने इस साल बढ़ाकर 30,000 कर दिए हैं। तैयारी कर रहे अभर्थियों की समय पर कोचिंग हो सके इसलिए सरकार ने दो चरणों में आवेदन प्राप्त कर दो चरणों में मैरिट लिस्ट जारी करने का फैसला किया है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को समय पर प्रवेश मिल सकेगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (www.sje.rajasthan.gov.in ) जाना होगा। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पूर्णतया: निशुल्क हैं। आप किसी भी नजदीकी ई-मित्र या CSC सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

mukhyamantri anuprati coaching yojana 2023 : पाठ्यक्रम एवं सीटें

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के अंतर्गत कई पाठ्यक्रम और सीटें उपलब्ध हैं। यह योजना विभिन्न प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बनाई गई है। इसके तहत छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं जैसे IAS, IPS, SSC, बैंक परीक्षाओं आदि की तैयारी करने का अवसर मिलता है।

यह खबर भी पढ़ें:-SHRESTHA Yojana : सभी लड़कियों के पास प्राइवेट स्कूल में मुफ्त पढ़ाई करने का मौका, ऐसे करें आवेदन

कुल 30,000 सीटें हैं और कुल 12 पाठ्यक्रम शामिल है

UPSC-600
RAS-1500
सब इंस्पेक्टर या लेवल 10 के ऊपर की भर्तियां-2400
REET-4500
पटवारी, कनिष्ठ सहायक व समक्ष की भर्तियां-3600
काँस्टेबल भर्तियां-2400
IITऔर NEET-12,000
क्लैट-2100
CAFC-300
CSEET-300
CMFAC-300

mukhyamantri anuprati coaching yojana 2023 : पात्रता

-आवेदक स्टूडेंट राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
-अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
-अभर्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
-अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।
-अभर्थियों का चयन मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं व 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर कमाई की जाएगी। न्यूनतम छात्रों में 50% छात्राएं होंगी।
-योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को सरकार द्वारा सूचिबद्ध कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

-आधार कार्ड
-आय प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-आवासीय प्रमाण पत्र
-निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
-शपथ पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो
-मोबाइल नंबर

यह खबर भी पढ़ें:-Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023: राजस्थान की सभी लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी, ऐसे करें आवेदन

mukhyamantri anuprati coaching yojana 2023 : योजना के लाभ

-योजना छात्रों को उच्चतम स्तर के विशेषज्ञों द्वारा मेंटर की सुविधा प्रदान करती है। यह मदद करता है कि छात्रों को सही निर्देशन, मार्गदर्शन और प्रोफेशनल मेंटरिंग मिले जो उनके कॅरियर को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।
-दूसरे शहर जाकर कोचिंग करने वाले छात्रों को भोजन व आवास के लिए 40,000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
-इस योजना का लाभ राजस्थान के 30,000 विद्यार्थियों को मिलेगा।
-योजना के अंतर्गत उपलब्ध स्कॉलरशिप सुविधा छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आरामदायक और सामर्थ्यपूर्ण वातावरण मिलता है।
-योजना का एक और महत्वपूर्ण लाभ यह है कि परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती हैं। यह छात्रों को सुविधाजनक और अवसरपूर्ण रूप से परीक्षा देने का अवसर प्रदान करता है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

-विद्यार्थी सबसे पहले rajasthan sso पोर्टल पर sso id को लॉगिन
करें।
-पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आपको SMS पर क्लिक करना होगा।
-अगले पेज पर सीएम अनुप्रीत योजना का लिंक दिखाई देगा, उसे खोलकर लॉगिन टाइम में स्टूडेंट का विकल्प चूज करना होगा।
-इसके बाद अप्लीकेंट प्रोफाइल में सभी डिटेल सही-सहीं भरना होगा।
-आवेदन फॉर्म भरने के दौरान आपको आय, जाति निवास और दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
-आगे अप्लाई फॉर्म स्किन पर क्लिक करना होगा।
-इसके आगे एग्जाम, कॉलेज आदि का नाम दर्ज करना होगा।
-आगे संबंधित एग्जाम के दस्तावेज अपलोड कर दें।
-आवेदन को फाइनल सब्मिट करने के बाद एप्लीकेशन लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद अप्लाई कैंट स्टेट्स पर क्लिक करके अपने फॉर्म का स्टेट्स चेक सकते हैं।
-इसके बाद आप अपने फॉर्म को प्रिंटआउट करके रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ज्वॉइन व्हाट्अप ग्रुप…………………………यहां क्लिक करें
ज्वॉइन टेलीग्राम ग्रुप…………………………यहां क्लिक करें
hindinews90 पर विजिट करें…………..यहां क्लिक करें

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल