Hindi News 90
Notification

Cooler सुविधा की जगह न बन जाए दुविधा! जान गंवाने से बचना है तो नहीं करें ये छोटी-मोटी चूक

Rakesh Kumar
4 Min Read
Cooler

Cooler : इस साल मौसम अब तक कई रंग दिखा चुका है। अक्सर देखा जाता है कि जनवरी-फरवरी के बाद गर्मी पड़ना शुरू हो जाती है, लेकिन इस दफा अलग ही हालात रहे। मार्च-अप्रेल में बरसात होने से ठंडक बनी रही और गर्मी ना के बराबर पड़ी। हालांकि अब मई में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। देश के अधिकतर स्थानों में पारा 40-45 डिग्री तक पहुंच चुका है। घरों में गर्मी से लड़ने के लिए लोगों ने अपने ‘हथियारों’ पंखा, कूलर, एसी को तैनात कर दिया है। वैसे अधिकतर लोग कूलर पर आश्रित हैं क्योंकि पंखे तेज गर्मी में पस्त हो जाते हैं, जबकि एसी को अफोर्ड करना आसान नहीं।

कूलर यूं तो माहौल ठंडा-ठंडा कूल-कूल कर देता है, लेकिन इसको इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे हम किसी भी प्रकार के हादसे से बच पाएं। हर साल देखने में आता है कि कई लोग कूलर से करंट खाने के कारण अपनी जान गंवा बैठते हैं। ये दुर्घटनाएं बदस्तूर जारी हैं और इस बार भी लोग करंट की चपेट में आकर शिकार बन रहे हैं। अब हम आपको कुछ बातें बताएंगे, जिन्हें अमल में लाकर आप करंट लगने का खतरा कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जोर-शोर से फैली खबर, घर में है बेटी तो सरकार से हर माह मिलेंगे 4500 रुपए, देखें सच है या झूठ

वायरिंग

हर मशीन में तार बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। ऐसे में कूलर की भी सही वायरिंग होनी चाहिए। खुद चेक करने के बजाय इसके लिए इलेक्ट्रीशियन को बुलाएं। वायरिंग में फॉल्ट नहीं होगा तो खतरा भी कम हो जाएगा।

प्लेसमेंट

कूलर का प्लेसमेंट यानी उसका ठिकाना भी सही होना जरूरी है। उसे उचित जगह पर रखें और देखें कि यह इलेक्ट्रिकल सतह से सेफ है। कूलर को नमी और पानी वाली जगह से बचाएं।

ग्राउंडिंग

कूलर को ग्राउंड करने को चेक करें। ग्राउंडिंग से यह पता चलेगा कि कूलर में करंट आने की स्थिति में आपकी सुरक्षा हो।

पानी

कूलर में पानी को टच नहीं करें। जब आप इसे चालू या बंद कर रहे हों तो किसी भी हालत में नहीं। इसके अलावा कूलर को गीले हाथ और बेतरतीब तरीके से न भरें।

इलेक्ट्रीशियन

कूलर में कोई भी टेक्निकल ईश्यू आने पर इलेक्ट्रीशियन या प्रोफेशनल की मदद लें। कूलर को खुद ठीक करने की कोशिश कभी न करें, क्योंकि आपकी जान बहुत कीमती है।

करंट लगने पर घबराने के बजाय करें ये उपाय

हमने आपको ऊपर वो बातें बताई हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपके करंट करने की संभावना बहुत कम हो जाती है। फिर भी अगर कोई व्यक्ति करंट की चपेट में आ जाता है तो घबराने के बजाय हमें इन चीजों पर फोकस करना चाहिए। सबसे पहले जिस किसी के करंट आया है उसे सीधे छूए नहीं। लकड़ी या रबड़ के प्रयोग से उसे दूर धकेलें। जिस जगह करंट लगा है उस अंग पर साफ पट्टी बांधें। पीड़ित को कम्फर्टेबल पोजिशन में लेटाएं और तुरंत एम्बुलेंस को फोन करें। उल्लेखनीय है कि करंट से जलना काफी गंभीर होता है और नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) पर भी विपरीत असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें : AC-Cooler ही नहीं ये Fan भी छुड़ा देता है गर्मी के छक्के, जानिए इसकी कीमत और खासियत

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल