Hindi News 90
Notification

किसान की बेटी Ramya R और Avni Malhotra ने रचा इतिहास, हासिल किया रिकॉर्डतोड़ पैकेज, देखें…

Rakesh Kumar
3 Min Read
Ramya R Avni Malhotra

Ramya R & Avni Malhotra : लड़कियां अब किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही हैं। उनका हौसला देखते ही बनता है। चाहे वे किसी भी माहौल में पली-बढ़ी हो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम आपको ऐसी ही दो प्रतिभावान युवतियों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने तमाम बाधाएं पार करते हुए अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। इन इंटेलिजेंट गर्ल्स के नाम हैं अवनि मल्होत्रा (Avni Malhotra) और राम्या आर (Ramya R)। ये दोनों ओडिशा में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राएं थीं। इन्होंने कैम्पस प्लेसमेंट में सर्वाधिक पे पैकेज हासिल कर इतिहास रच दिया। खास बात ये है कि दोनों को नौकरी के लिए अलग-अलग इंटरनेशनल कंपनियों ने चुना है।

यह भी पढ़ें : खत्म होने को है Realme 11 Pro series के 2 फोन का इंतजार, कीमत-फीचर सबकुछ यहां जानें

राम्या के माता-पिता नहीं जानते थे IIM का मतलब

पहले बात करते हैं 22 वर्षीय राम्या आर (Ramya R) की, जिन्होंने 64.15 लाख प्रति साल का हाईएस्ट इंटरनेशनल पैकेज हासिल किया। राम्या नाइजीरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंज्यूमर गुड्स कंपनी टोलाराम में काम करेंगी। राम्या तमिलनाडु के सलेम की रहने वाली हैं और उसके माता-पिता किसान हैं। राम्या ने क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब मेरा IIM में चयन हुआ था तो मेरे माता-पिता यह भी नहीं जानते थे कि ये क्या है। मुझे उन्हें समझाने और जाने देने के लिए मनाने में समय लगा। राम्या ने ग्रेजुएशन के दौरान लिटरेचर में पढ़ाई करने के साथ एक्सट्रा सबजेक्ट के रूप में मार्केटिंग मैनेजमेंट सबजेक्ट लिया। राम्या के अनुसार उनका परिवार उनके MBA पूरा करने के फैसले में सहयोगी था।

अवनि का माइक्रोसॉफ्ट में 64.51 LPA में हुआ चयन

चलिए अब अवनि मल्होत्रा (Avni Malhotra) के करिअर पर भी नजर डाल ली जाए। राजस्थान की अवनि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से 64.51 लाख प्रति वर्ष (LPA) का पैकेज प्राप्त करने में सफल रहीं। अवनि जुलाई में बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में जॉइन करेंगी। अवनि ने जयपुर की जयपी यूनिवर्सिटी (Jaypee University) से B.Tech पूरा किया था। IIM संभलपुर में एडमिशन लेने से पहले अवनि ने इंफोसिस के साथ काम किया था। अवनि की मां एक स्कूल प्रिंसिपल है और उनके पिता एक डेंटिस्ट थे। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक अवनि ने इंटरव्यू के 6 राउंड क्लियर करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट का जॉब हासिल किया। अवनि को इंफोसिस के साथ 3 साल के अनुभव और संगठनात्मक क्षमता (organizational competence) का फायदा मिला।

यह भी पढ़ें : मुकेश और नीता अंबानी की संतानों ने भी बनाई पहचान! ये है आकाश, ईशा व अनंत की जॉब और सेलरी

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल