Hindi News 90
Notification

खत्म होने को है Realme 11 Pro series के 2 फोन का इंतजार, कीमत-फीचर सबकुछ यहां जानें

Rakesh Kumar
4 Min Read
Realme 11 Pro Plus

Realme 11 Pro series : मोबाइल लवर्स के लिए खुशखबरी है। Realme कंपनी के दो स्मार्टफोन के लिए उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। ये फोन भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। कंपनी 11 Pro series के दोनों फोन 8 जून को लॉन्च करेगी। ये मिड रेंज के स्मार्टफोन ज्यादा प्रीमियम हो जाएंगे क्योंकि ये भारत में पहले से मौजूद Realme 10 series के ओवरऑल डिजाइन व फिटनेस अपग्रेड रहेंगे। चीन में Realme 11 Pro series के तीन फोन 10 मई को इंट्रोड्यूस किए गए थे। भारत में कंपनी इनमें से Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus को ला रही है, जबकि vanilla Realme 11 model को फिलहाल नहीं उतारा जाएगा। इन्हें 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेंगे। इस इवेंट में Realme के लेटेस्ट ब्रैंड एम्बेसडर सुपरस्टार शाहरुख खान भी रहेंगे। कंपनी ने अभी यह घोषणा नहीं की कि इवेंट की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें : 18 साल की इस LIC Policy में दें सिर्फ 10 साल प्रीमियम, मिलता है 7 गुना ज्यादा रिटर्न

30000 रुपए से कम रहेगी दोनों फोन की कीमत

फिलहाल Realme ने दोनों फोन की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में Realme 11 Pro के सभी रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20900 रुपए से 26700 रुपए के बीच है। इसी तरह Realme 11 Pro Plus के दाम 24400 रुपए से 32600 रुपए के बीच है। माना जा रहा है कि इनकी कीमत भारत में 30000 रुपए से कम रहनी चाहिए। अभी भारत में मौजूद Realme 10 Pro के दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18999 रुपए से 19999 रुपए तक और Realme 10 Pro Plus के तीन रैम व स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22999 रुपए से 26999 रुपए तक है। इन नए फोन की डिजाइन खास रहने वाली है। Realme 11 Pro Series में रियर (पीछे) पर ‘प्रीमियम वेगन लैदर’ रहेगा। कंपनी ने स्मार्टफोन की डिजाइन के लिए गुच्ची डिजाइनर मैटेओ मेनोटो की सेवाएं ली हैं। कंपनी ने इन फोन के दो कलर फिनिश सनराइज बीज और ओएसिस ग्रीन टीज किए हैं।

ये हैं Realme 11 Pro के फीचर्स

डिस्प्ले : 6.7 इंच अमोल्ड डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस स्क्रीन रिजोल्युशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट।
प्रोसेसर : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 एसओसी।
रैम और स्टोरेज : 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की संभावना।
ऑपरेटिंग सिस्टम : टॉप पर रियलमी यूआई 4.0 कस्टम के साथ एंड्रॉयड 13 होगा।
कैमरे : डुअल रियर कैमरे में 10MP प्राइमरी सेंसर व 2MP मैक्रो यूनिट। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा।
बैटरी : 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी।
कनेक्टिविटी : 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB-C port, NFC.

ये हैं Realme 11 Pro Plus के फीचर्स

डिस्प्ले : 6.7 इंच अमोल्ड डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस स्क्रीन रिजोल्युशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट।
प्रोसेसर : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 एसओसी।
रैम और स्टोरेज : 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की संभावना। साथ ही एडिशनल स्टोरेज के लिए 1TB वेरिएंट।
ऑपरेटिंग सिस्टम : टॉप पर रियलमी यूआई 4.0 कस्टम के साथ एंड्रॉयड 13 होगा।
कैमरे : ट्रिपल रियर कैमरे में 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट के साथ 200MP प्राइमरी सेंसर व 2MP मैक्रो यूनिट। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा।
बैटरी : 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी।
कनेक्टिविटी : 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB-C port, NFC.

यह भी पढ़ें : MG ZS EVs ने तय की 19 करोड़ Km की दूरी, 27 मिलियन किलोग्राम CO2 की बचत, ऐसी है ये कार

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल