Hindi News 90
Notification

मुकेश और नीता अंबानी की संतानों ने भी बनाई पहचान! ये है आकाश, ईशा व अनंत की जॉब और सेलरी

Rakesh Kumar
4 Min Read
Akash, Isha and Anant Ambani

Mukesh & Nita Ambani children : हमने अक्सर देखा है कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों और एक्टर्स की संतानें वही पेशा अपनाती है, जो उनके पैरेंट्स का था। इसके पीछे मुख्य तौर पर दो कारण माने जा सकते हैं। एक तो बच्चों में आनुवांशिक तौर पर माता-पिता के गुण आते हैं और वे शुरुआत से ही उस माहौल के अनुकूल होते हैं। इसके अलावा जमा-जमाया काम मिलने से वे सुरक्षित भी महसूस करते हैं। उन्हें शुरुआत के लिए बहुत ज्यादा हाथ-पैर नहीं मारने पड़ते। हालांकि वहां टिके रहना आसान नहीं है और फिर एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है। बहरहाल हम ये भूमिका इसलिए बांध रहे हैं क्योंकि हमारी आज की खबर के मुख्य पात्रों का इससे संबंध है। वे एक बड़े घराने से आते हैं और अपनी परंपरा कायम रखे हुए हैं।

हम बात कर रहे हैं बिजनेस टाइकून और दुनिया की सबसे रईस हस्तियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की तीन होनहार संतानों की। मुकेश व नीता ने अंबानी परिवार की संपत्ति बढ़ाने में विशेष योगदान दिया है। अंबानी फैमिली एशिया की सबसे अमीर फैमिली में से एक है। रिलायंस ग्रुप का नेतृत्व करते हुए मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को भी फैमिली बिजनेस संभालने के लिए तैयार कर दिया है। मुकेश के बेटे आकाश (Akash) व अनंत (Anant) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani)  ने बड़ी-बड़ी डिग्रियां ली हैं। वे अपने पिता व दादाजी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनके बिजनेस पर भी मजबूत पकड़ रखते हैं। वे रिलायंस बिजनेस के अहम सेगमेंट्स को भी संभालते हैं। अब हम एक-एक करके मुकेश-नीता अंबानी के तीनों बच्चों की पढ़ाई, बिजनेस और सैलरी संबंधी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें : LIC Jeevan Labh : रोजाना लगेंगे मात्र 256 रुपए और आपके हो जाएंगे 54 लाख रुपए, ये है डिटेल

आकाश अंबानी

सबसे पहले बात करते हैं मुकेश-नीता के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की। आकाश ने अमेरिका में रोडे आईलैंड स्थित प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वे बिजनेस में पिता का भरपूर साथ दे रहे हैं। आकाश फिलहाल Reliance Jio के चेयरमैन हैं, जिसमें टेलीकॉम सर्विसेज और जिओ सिनेमा (Jio Cinema) शुमार है। हालांकि किसी भी अंबानी की सेलरी का खुलासा नहीं किया गया है, फिर भी अनुमान है कि आकाश की मंथली सेलरी 45 लाख रुपए के करीब है।

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपने जुड़वा भाई आकाश की जैसे बिजनेस पर कमांड रखती हैं। ईशा एक ट्रेन्ड बिजनेस एनालिस्ट और कंसलटेंट हैं। अमेरिका में एक टॉप फर्म में कुछ समय काम करने के बाद ईशा ने पिता के बिजनेस को जॉइन कर लिया। वह Reliance Retail और Reliance JIO Infocomm के डायरेक्टर पद पर काबिज हो गईं। अनुमान है कि ईशा का मासिक वेतन 35 लाख रुपए है। इसमें डिविडेंड प्रोफिट शामिल नहीं है।

अनंत अंबानी

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं अनंत अंबानी (Anant Ambani)। अनंत फिलहाल Reliance Industries Ltd (RIL) की एनर्जी विंग में हैड बने हुए हैं। अनंत Jio Platforms व Reliance Retail Ventures में बोर्ड मेंबर की भूमिका भी निभा रहे हैं। अनंत की मंथली सेलरी 35 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि आकाश, ईशा और अनंत तीनों की शादी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : इस तारीख तक PAN को Aadhaar Card से नहीं जोड़ पाए तो भरें 1000 रुपए जुर्माना, जानें प्रक्रिया

 

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल