Hindi News 90
Notification

MG ZS EVs ने तय की 19 करोड़ Km की दूरी, 27 मिलियन किलोग्राम CO2 की बचत, ऐसी है ये कार

Rakesh Kumar
4 Min Read
MG ZS EV

MG ZS EV : पेट्रोल-डीजल महंगा पड़ने और इनसे होने वाले भारी प्रदषूण के चलते लोग इन ईंधन से चलने वाले दोपहिया और चौपहिया वाहनों से किनारा करने लगे हैं। हालांकि अभी इनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा कम नहीं हुई है, लेकिन आने वाले समय में इन पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों का अब बैटरी चलित इलेक्ट्रिक विकल (EV) पर भरोसा बढ़ने लगा है। इस बीच, एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने घोषणा की है कि उसकी ZS electric cars ने 19 करोड़ किलोमीटर की ड्राइविंग दूरी तय कर 27 मिलियन किलो कार्बन डाई ऑक्साइड बचाने में मदद की है। यह गणना प्रति किलोमीटर 144.9 ग्राम के हिसाब से की गई है। यह उपलब्धि हासिल करने के साथ कारमेकर MG Motor India ने पर्यावरण की बेहतरी की ओर अपने कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) को पुख्ता किया। उसका लक्ष्य कार्बन फुटप्रिंट को घटाना और शहरी गतिशीलता (mobility) को आसान बनाना है।

यह भी पढ़ें : मई में डबल हुई Bajaj Auto की सेल, Platina 100 लाना चाहते हैं तो दें सिर्फ 2427 रुपए

यह EV Car देती है 461 किलोमीटर की रेंज

आपको बता दें कि MG ZS EV कार इस सेगमेंट में सबसे बड़े 50.3kWH एडवांस्ड बैटरी पैक के साथ आती है। यह बैटरी पूरी तरह से सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज डिलीवर करती है यानी कार इतनी दूरी बिना किसी रुकावट के तय कर लेती है। यह एक पॉवरफुल मोटर से इक्विप्ड है। मोटर 176PS का आउटपुट देती है। कार मात्र 8.5 सैकंड में ही 0 से 100 km/h घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी विकल (SUV) एक प्रिज्मेटिक सेल बैटरी के साथ आती है। इस बैटरी में हाई एनर्जी डेनसिटी होती है, जो बेहतर रेंज और लाइफ ऑफर करती है।

MG ZS EV के लिए हैं 6 चार्जिंग ऑप्शन

MG Motor इस प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी को 6 चार्जिंग ऑप्शन DC Super-Fast Chargers, AC Fast Chargers, एमजी डीलरशिप्स पर AC Fast Charger, ZS EV के साथ Portable Charger, मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट के लिए 24X7 RSA और MG Charge Initiative के साथ ऑफर करती है। यह एक पहल है जिसका लक्ष्य 1000 दिन में पूरे देश में कम्यूनिटी स्पेसेज के अंदर 1000 AC fast chargers इंस्टॉल करना है। यह इनीशिएटिव पैन इंडिया में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए हाथ में लिया गया है।

10000 से ज्यादा MG ZS EV हो चुकी है सेल, ये है कीमत

अपने कस्टमर्स को EVs खरीदने के लिए प्रेरित करने और ऐसे बैटरी पॉवर्ड विकल्स की ऑनरशिप को आसान बनाने के लिए कंपनी ZS EV के मालिकों के घर या ऑफिस में एसी फास्ट चार्जर को निशुल्क इंस्टॉल करती है। MG Motor ने पिछले दिनों देश में 10000 ZS EVs बेचने का माइलस्टोन छुआ था। यह इलेक्ट्रिक कार भारत में 2019 में लॉन्च की गई थी और बाद में मार्च 2022 में इसका अपडेटेड वर्जन उतारा गया। यह मॉडल दो वेरिएंट Excite और Exclusive में ऑफर किया जाता है। Excite की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 23 लाख 38 हजार रुपए और Exclusive की 27 लाख 29 हजार 800 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Okaya electric scooters भी हुए महंगे, इतना डाउनपेमेंट कर Faast F2T को बनाएं अपना, ये है पूरी गणित

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल