Hindi News 90
Notification

Okaya electric scooters भी हुए महंगे, इतना डाउनपेमेंट कर Faast F2T को बनाएं अपना, ये है पूरी गणित

Rakesh Kumar
4 Min Read
Okaya Faast F2T

Okaya electric scooters : भारत सरकार द्वारा संशोधित FAME 2 स्कीम के तहत सब्सिडी घटाने के कारण सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां एक के बाद एक अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने में लग गई हैं। अब Okaya EV कंपनी ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत बढ़ा दी है। ईवी मैनुफैक्चरर Okaya EV ने एक ऑफिशियल रिलीज में बताया कि Okaya Faast F4, Faast F3, Faast F2B और Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दामों में उल्लेखनीय इजाफा किया गया है। सरकार द्वारा सब्सिडी घटाए जाने के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया। रिवाइज्ड प्राइसिंग के बाद Okaya Faast F4 की कीमत 113999 रुपए से बढ़कर 139951 रुपए, Faast F3 की 104999 रुपए से 129948 रुपए, Faast F2B की कीमत 94999 रुपए से 110745 रुपए और Faast F2T की कीमत 91999 रुपए से बढ़कर 107903 रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें : 5 CNG कार जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत भी 10 लाख से कम, लड़के-लड़कियां करते हैं खरीदने की जिद

कीमतें बढ़ने पर ऐसा बोले Okaya EV के MD अंशुल गुप्ता

Okaya EV ने बताया था कि Okaya Faast F4 electric scooter के कंज्यूमर्स 66000 रुपए की सब्सिडी के लिए एलिजिबल (योग्य) थे। हालांकि सब्सिडी में कटौती के कारण स्कूटर्स का रिवाइज्ड अमाउंट अधिकतम 22500 रुपए पर सेट हो गया। इससे मैनुफैक्चरर की ओवरऑल प्राइसिंग स्ट्रेटजी पर असर पड़ा। Okaya Electric Vehicles के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अंशुल गुप्ता ने प्राइस हाइक (कीमतों में बढ़ोतरी) के बारे में कहा कि सब्सिडी रिडक्शन के साथ तालमेल बैठाने के लिए हमारे ईवी की कीमतों को एडजस्ट करना पड़ा। हम इसका प्रभाव जानते हैं इसलिए हमने OEM के रूप में कुछ कॉस्ट को एबजॉर्ब भी किया। हम अब भी हाई क्वालिटी और सस्टेनेबल ईवी सोल्यूशंस देने के लिए डेडिकेटेड हैं। बदली हुई सब्सिडी के परिदृश्य में रिवाइज्ड कीमतें हमारे अफोर्डेबिलिटी के कमिटमेंट को मैंटेन करने के योग्य बनाएगी।

ये है Okaya Faast F2T पर फाईनेंस की जानकारी

अब हम आपको बताएंगे कि Okaya Faast F2T को आप फाईनेंस कराकर भी अपना बना सकते हैं। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 91999 रुपए है। आपकी पॉकेट एक मुश्त राशि देने की इजाजत नहीं देती है तो आपके पास इसे किश्तों में भी खरीदने का विकल्प है। यूं तो आप पैमेंट के लिए 12 महीने से 60 महीने के बीच के 9 लोन पीरियड चुन सकते हैं, लेकिन हम 36 महीने वाली अवधि के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके तहत आपको 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 86361 रुपए के लोन अमाउंट के लिए हर महीने 2761 रुपए की इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (EMI) भरनी होगी। आपको 10000 रुपए का डाउनपेमेंट करना होगा। इस ई स्कूटर की ऑन रोड प्राइस 95957 रुपए है। आप तीन साल में कुल 99396 रुपए देंगे, जो लोन की राशि से 13439 रुपए ज्यादा है। इसकी रेंज और चार्जिंग कैपेसिटी देखते हुए अगर इसे एक दिन में 20 किलोमीटर चलाया जाता है तो इस पर एक महीने में आपको कुल 623 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : Sunroof की सुविधा वाली सबसे सस्ती कार बनी Tata Altroz, ये फीचर्स भी पहली बार जोड़े

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल