Hindi News 90
Notification

मई में डबल हुई Bajaj Auto की सेल, Platina 100 लाना चाहते हैं तो दें सिर्फ 2427 रुपए

Rakesh Kumar
4 Min Read
Bajaj Platina 100

Bajaj Auto Platina 100 : हमारे देश में ऐसा लगता है कि दोपहिया वाहनों का बाजार कभी मंदा नहीं पड़ता। यहां के लोगों में टू व्हीलर्स की दीवानगी देखते ही बनती है। तभी तो आज भी अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियों के वारे न्यारे हो रहे हैं। अब प्रतिष्ठित कंपनी बजाज ऑटो की मई की टू व्हीलर सेल्स की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें जबरदस्त उछाल देखा गया है। मई में कंपनी ने कुल 1 लाख 94 हजार 811 टू व्हीलर्स बेचे। यह पिछले साल के मई की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। मई 2022 में यह संख्या 96101 ही थी। यहां तक कि मंथ ऑन मंथ (MoM) की तुलना करें तो भी 7 प्रतिशत ज्यादा है। अप्रेल में Bajaj Auto ने दोपहिया वाहनों की 1 लाख 81 हजार 828 यूनिट बेची थी।

हालांकि 70 से ज्यादा देशों में अपनी मौजूदगी रखने वाली Bajaj Auto का टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट (निर्यात) अभी भी कंपनी के लिए लाल ही है। ईयर ऑन ईयर (YoY) की तुलना करें तो एक्सपोर्ट में 26 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। मई 2022 में यह संख्या 1 लाख 53 हजार 397 थी, जो मई 2023 में 1 लाख 12 हजार 885 ही रह गई। हालांकि अप्रेल 2023 की तुलना में एक्सपोर्ट 44 प्रतिशत बढ़ा है। तब 1 लाख 6 हजार 157 यूनिट एक्सपोर्ट की गई थी।

यह भी पढ़ें : Hero HF Deluxe Canvas Black लॉन्च, मात्र 2147 रुपए में घर लाएं ये शानदार मोटरसाइकिल, जानें…

कंपनी का एक्सपोर्ट में कमजोर प्रदर्शन जारी

एक्सपोर्ट में ज्यादा समय तक कमजोर प्रदर्शन ने Bajaj Auto की चिंता बढ़ा दी है। विश्लेषकों का मानना है कि जिंस कीमतों (Commodity Prices) में नरमी के असर में बदलाव से भी मार्जिन पर असर पड़ सकता है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमान से ज्यादा डिमांड होने से Bajaj Auto ने राहत की सांस ली है। इससे कंपनी के दोपहिया वाहनों की मासिक बिक्री की संख्या बढ़ी है। ग्रामीणों की आय में वृद्धि और अच्छे मानसून का अनुमान Bajaj Auto में सेल्स बढ़ोतरी की और उम्मीद जगाता है। कंपनी की कमर्शियल विकल सेल्स भी क्रमबद्ध (sequential) और मंथ ऑन मंथ बेसिस पर बढ़ी है। Pulsar और Platina के मॉडल पिछले 6 महीने में कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन रहे हैं।

देखें Platina 100 की एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत

अगर आप Bajaj Auto की कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान करेंगे। वैसे तो कंपनी की कई मोटरसाइकिल आती हैं, लेकिन आज हम Platina 100 मॉडल के ES Drum BS6 वेरिएंट को फाईनेंस कराने की जानकारी देंगे। यदि आप 36 महीने (3 साल) की किश्तों में इसे अपना बनाना चाहते हैं तो हर महीने की EMI 2427 रुपए होगी। आपको बैंक की ओर से 9.7 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट (ब्याज दर) पर 75199 रुपए का लोन मिलेगा। आपको 8000 रुपए डाउनपेमेंट के रूप में देने पड़ेंगे। Platina 100 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67808 रुपए और ऑन रोड कीमत 83555 है। आपको कुल 87372 रुपए का भुगतान करना होगा, जो लोन की कुल राशि 75555 से 11817 रुपए ज्यादा है। इस बाइक का माइलेज 70 किमी/लीटर बताया जाता है। अगर आप बाइक से रोजाना 20 किलोमीटर चलते हैं तो पेट्रोल का मासिक खर्चा 711 रुपए पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : 5 CNG कार जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत भी 10 लाख से कम, लड़के-लड़कियां करते हैं खरीदने की जिद

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल