Hindi News 90
Notification

Apple ने लॉन्च किया 15 इंच MacBook Air, कई खूबियों से भरपूर है यह Laptop, देखें…

Rakesh Kumar
4 Min Read
Apple Laptop

MacBook Air Laptop : दुनिया की टॉप मोस्ट टेक्नोलोजी कंपनी मानी जाने वाली Apple का हर प्रोडक्ट लाजवाब होता है। भले ही इनकी कीमत कितनी भी ज्यादा हो लेकिन इन्हें चाहने वालों की कमी नहीं है। इनका स्टाइल और परफोरमेंस का कोई सानी नहीं। अब Apple ने सोमवार को 15 इंच MacBook Air Laptop इंट्रोड्यूस किया है। इसमें एक्सपांसिव (विस्तृत) 15.3 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, M2 चिप और 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ जैसी खासियत है। M2 के साथ MacBook Air ऑर्डर के लिए अवलेबल है और यह कस्टमर्स तक पहुंच जाएगा। यह एप्पल स्टोर लोकेशंस और एप्पल ऑथोराइज्ड रिसेलर्स से 13 जून से खरीदा जा सकता है। यह Laptop चार कलर मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में अवलेबल है।

यह भी पढ़ें : आपके लिए आ रही है ये मस्ती में डुबोने वाली सस्ती कार, Hyundai i10 की उड़ी नींद, फीचर्स लीक

जानें क्या है इस लैपटॉप की कीमत

इसकी कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपए से शुरू होती है और एजुकेशन के लिए यह 1 लाख 24 हजार 900 रुपए में मिल जाएगा। Apple के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस ने कहा कि इसकी अद्भुत परफोरमेंस व स्ट्राइकिंग डिजाइन के चलते MacBook Air दुनिया का बेस्ट 15 इंच Laptop है। और यह सिर्फ Apple silicon के साथ संभव है। नए MacBook Air में एक्सपांसिव लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, रिमार्केबली थिन एंड फेनैलस डिजाइन, एक्स्ट्राऑर्डिनरी बैटरी लाइफ, इमर्सिव सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स हैं।

डेस्कटॉप कंप्यूटर Mac Studio और Mac Pro भी आए बाजार में

कंपनी ने नया Mac Studio और Mac Pro भी इंट्रोड्यूस किया है, जो Macs के दो सर्वाधिक पॉवरफुल डेस्कटॉप कंप्यूटर हैं। Mac Studio की कीमत 2 लाख 9 हजार 900 रुपए से शुरू होती है और एजुकेशन के लिए यह 6 लाख 87 हजार 900 रुपए में उपलब्ध है। Mac Studio में M2 Max और नया M2 Ultra हैं। ये अपने अद्भुत कॉम्पैक्ट डिजाइन से परफोरमेंस और एनहेंस्ड कनेक्टिविटी में बड़ा बूस्ट डिलीवर करते हैं। Mac Studio सबसे ज्यादा पॉवरफुल इंटेल बेस्ड 27 इंच iMac 1 से 6 गुना तेज और M1 Ultra के साथ प्रीवियस जनरेशन Mac Studio की तुलना में 3 गुना तेज है।

192GB की यूनिफाइड मेमोरी

Mac Pro में अब M2 Ultra है। यह PCle एक्सपांशन की वर्सेटिलिटी के साथ Apple की सर्वाधिक पॉवरफुल चिप के अनप्रेसिडेंट परफोरमेंस को कंबाइन करता है। Mac Pro प्रीवियस जनरेशन इंटेल बेस्ड मॉडल से तीन गुना ज्यादा तेज है। Apple ने कहा कि M2 Ultra के साथ Mac Studio और Mac Pro में 192GB की यूनिफाइड मेमोरी है। यह मोस्ट एडवांस्ड वर्कस्टेशन ग्राफिक्स कार्ड्स से बहुत ज्यादा मेमोरी है। यह इतना ज्यादा वर्कलोड ले सकता है जितना दूसरे सिस्टम प्रोसेस तक नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें : Hyundai Verna-Tata Nexon में से कौनसी लेंगे? देखें किसके पैसे कम और किसमें ज्यादा फीचर्स

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल