Hindi News 90
Notification

Hyundai Verna-Tata Nexon में से कौनसी लेंगे? देखें किसके पैसे कम और किसमें ज्यादा फीचर्स

Rakesh Kumar
3 Min Read
Verna Nexon

Hyundai Verna-Tata Nexon : हमारे देश में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की कारें लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। कई चोइस सामने होने से कस्टमर के मजे हो जाते हैं। वह इन सबको अलग-अलग पैमानों पर परखने के बाद इनमें से एक चुनता है। आज हम आपको भारत में अवलेबल दो शानदार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम इनकी हर चीज की तुलना करेंगे, जिसके बाद आपको तय करना है कि अपने घर लाने के लिए कौनसी बेहतर रहेगी। ये दो कारें हैं Hyundai Verna और Tata Nexon, जो काफी लोकप्रिय हैं। हम इनकी कीमत, इंजन, माइलेज, फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशंस पर प्रकाश डालेंगे।

यह भी पढ़ें : न IIT न IIM, इस संस्थान से पढ़े Abhishek Kumar ने Amazon से जुड़ तोड़ा सेलरी का रिकॉर्ड, मिलिए…

ये है कीमत, इंजन और माइलेज का अंतर

सबसे पहले इनकी कीमत पर नजर डालते हैं। Hyundai Verna के EX (petrol) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है। इसकी ऑन रोड प्राइस 12 लाख 74 हजार 124 रुपए है। दूसरी ओर Tata Nexon के XE (Petrol) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है। इसकी ऑन रोड प्राइस 8 लाख 75 हजार 950 रुपए है। Verna के इस मॉडल में 1497cc का इंजन, जबकि Nexon की इस कार में 1199cc का इंजन होता है। जहां तक माइलेज का सवाल है तो Verna का यह मॉडल 18.6 km/lt और Nexon का मॉडल 17.33 km/lt का माइलेज देता है। Verna की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर और Nexon की 44 लीटर है।

ये हैं Hyundai Verna और Tata Nexon के कॉमन फीचर्स

Function : वायरलैस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक हैडलाइट, ऑटो आईआरवीएम।
Safety : हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट, ESP, TPMS, ISOFIX.
Style : एलईडी टेललाइट्स, मशीन अलॉय व्हील्स, सनरूफ।
Entertainment : टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्टाइल, एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, वोइस कमांड, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले।

Hyundai Verna में ही मिलेंगे ये फीचर्स

Style & Function : हैंड फ्री टेलगेट, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, एंबिएंट लाइटिंग।
Safety : फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, साइड थ्रोक्स एंड कर्टन एअरबैग्स।

Tata Nexon में ही हैं ये फीचर्स

Style & Function : फॉग लैम्प, रियर ट्विटर्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, सनग्लास होल्डर, 60:40 रियर सीट स्प्लिट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ड्राइव मोड्स, लेदर सीट अपहोल्सट्री।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जुलाई में इतना हो जाएगा DA, डिटेल देखें

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल