Hindi News 90
Notification

UPSC CSE 2022 Result : इशिता किशोर बनीं सिरमौर, यहां जानें टॉपर से जुड़ी हर बात

Rakesh Kumar
4 Min Read
Ishita Kishore

UPSC CSE 2022 Result : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने मंगलवार को UPSC CSE 2022 Final का नतीजा घोषित कर दिया। इशिता किशोर ने UPSC Civil Services Exam 2022 में सब उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की। परिणाम आने के बाद से ही हर ओर इशिता किशोर के नाम की चर्चा हो रही है। सबके मन में इशिता से जुड़ी बातें जानने की दिलचस्पी जगी हुई है। हम यहां इशिता के जिंदगी के हर पहलू पर रोशनी डालेंगे। इशिता ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त होना मेरे लिए सुखद आश्चर्य है।

यह भी पढ़ें : ChatGPT : क्या आप अपना अकाउंट, डेटा या हिस्ट्री हटाना चाहते हैं? ये है आसान तरीका

ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं इशिता

इशिता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं। इशिता एक इकोनोमिक्स (अर्थशास्त्र) ग्रेजुएट हैं। उसके ऑप्शनल सबजेक्ट पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस थे। इशिता ने साल 2017 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरी की थी। इसके बाद इशिता ने अर्नस्ट एंड यंग के साथ रिस्क एडवाइजरी में काम किया। इशिता एक एक्टिव खिलाड़ी रही हैं। इशिता स्कूल के जमाने से ही अच्छी ऑल राउंडर परफोरमर हैं। इशिता को मधुबनी पेंटिंग का शौक है। इशिता ने अपने तीसरे प्रयास (अटेम्प्ट) में यूपीएससी एक्जाम क्रेक किया है।

पहले दो प्रयास में विफल रही थीं इशिता

ऐसा पहली बार हुआ जब इशिता इंटरव्यू राउंड तक पहुंचीं, जो यूपीएससी एक्जाम में क्वालिफाई की तीसरी स्टेज होती है। इशिता पहले दो प्रयासों में यूपीएससी के प्रीलिम्स एक्जाम भी क्लियर नहीं कर पाई थीं। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने से पहले इशिता ने पढ़ाई पूरी करने के बाद सीआरवाई, गेल इंडिया लिमिटेड सहित कई निजी संगठनों में इंटर्नशिप भी की। इसके बाद इशिता ने खेल एवं युवा मंत्रालय में इंडो-चाइना यूथ डेलीगेशन में बतौर डेलीगेट काम किया। फिर इशिता एमएनसी में एनालिस्ट बनीं।

दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर भी लड़कियां

उल्लेखनीय है कि परीक्षा में टॉप 4 पोजिशन पर लड़कियां ही हैं। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हराथी और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं। गरिमा यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। यूपीएससी में कॉमर्स और अकाउंटेंसी उनके ऑप्शनल सबजेक्ट थे। उमा की बात करें तो वह आईआईटी हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक हैं। उनका ऑप्शनल सबजेक्ट एंथ्रोपोलोजी था। स्मृति ने यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी में ग्रेजुएशन किया था। उनका ऑप्शनल सबजेक्ट जूलोजी था।

IAS सहित इन पदों के लिए चुने जाते हैं उम्मीदवार

टॉप 25 में 14 महिला और 11 पुरुष अभ्यर्थी हैं। इनका वास्ता इंजीनियरिंग, ह्युमनिटीज, साइंस, कॉमर्स, मेडिकल साइंस जैसे विभिन्न बैकग्राउंड से है। बता दें कि यूपीएससी सीएसई एक्जाम हर साल आयोजित होता है और इसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू (पर्सनलिटी टेस्ट) तीनों स्टेज पार करनी होती है। इसके माध्यम से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन फोरेन सर्विस (IFS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और अन्य पदों पर अफसरों का चयन किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Mallika Srinivasan : ऐसी हैं 10 हजार करोड़ रुपए के टर्नओवर वाले बिजनेस को लीड करने वाली “ट्रेक्टर क्वीन”

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल