Hindi News 90
Notification

Aadhaar Card में बदलवाना है पता या मोबाइल नंबर, फ्री में ऐसे कराएं अपडेट, यहां देखें पूरी डिटेल

Rakesh Kumar
6 Min Read
Aadhaar Card Update

Aadhaar Card : केंद्र सरकार ने आधार कार्ड डिटेल्स को निशुल्क में अपडेट कराने के लिए अंतिम तारीख आगे खिसका दी है। पूर्व में लास्ट डेट 14 जून 2023 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इससे यूजर्स को अपनी आधार कार्ड सूचना को अपडेट कराने के लिए 3 महीने और मिल गए हैं। यूनीक आईडेंटिफिकेश अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने स्पष्ट किया है कि यूजर्स अब 14 सितंबर तक अपने आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ को अपलोड कर सकते हैं। UIDAI ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि जनसंख्या संबंधी (Demographic) सटीक सूचना के लिए कृपया अपना आधार अपडेट कराएं। इसे अपडेट कराने को अपना आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस डॉक्यूमेंट्स के प्रूफ अपलोड करें।

UIDAI के हिसाब से शादी जैसे कुछ बदलाव के बाद रेजिडेंट्स को नाम व पते जैसी बेसिक डेमोग्राफिक डिटेल्स में चेंज कराना पड़ सकता है। इसके अलावा नई जगह पर जाने से पता और मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं। साथ ही रेजिडेंट्स को रिश्तेदार की शादी, मौत या किसी अन्य वजह से भी रिश्तेदार की डिटेल में बदलाव कराना पड़ सकता है। यहां तक कि रेजिडेंट्स को कोई अन्य व्यक्तिगत कारण होने पर मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि में बदलाव कराना जरूरी हो जाता है।

यह भी पढ़ें : LIC Aadhaar Shila Policy : 11 लाख रुपए की मोटी रकम पाने के लिए महिलाएं रोजाना लगाएं सिर्फ 87 रुपए

फ्री में ऐसे अपलोड करें एड्रेस प्रूफ

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
– अपनी डिटेल के साथ लॉग इन करें और नाम, लिंग, जन्म तिथि व एड्रेस अपडेट को सलेक्ट करें।
– अपडेट आधार ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
– डेमोग्राफिक ऑप्शन में से एक एड्रेस चुनें और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें।
– डॉक्यूमेंट की एक स्कैन्ड कॉपी को अपलोड करें और अन्य आवश्यक ऑप्शंस एंटर करें।
– आवश्यक भुगतान करें (14 सितंबर तक लागू नहीं होगा)।
– एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं।

अपडेट रिक्वेस्ट को ऐसे करें ट्रैक

अपने आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा। यह नंबर आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से भेजा जाएगा। अपने आधार कार्ड अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाना होगा।

एड्रेस को ऐसे करें अपडेट

स्टेप 1 : UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर पहुंचें।
स्टेप 2 : अब माई आधार मेनू ढूंढे।
स्टेप 3 : मेनू से अपडेट योअर आधार सलेक्ट करें।
स्टेप 4 : चोइसेज की लिस्ट में से अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन सलेक्ट करें।
स्टेप 5 : आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड सेल्फ सर्विस पोर्टल के लिए रिडिजाइन्ड इंटरफेस आ जाएगा।
स्टेप 6 : प्रोसीड टू अपडेट आधार ऑप्शन सलेक्ट करें।
स्टेप 7 : आवश्यक रूप से अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और कैप्चा वेरिफिकेशन फिनिश करें।
स्टेप 8 : सेंड ओटीपी सलेक्ट करें।
स्टेप 9 : रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा।
स्टेप 10 : ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 11 : चेंज करने के लिए एड्रेस ऑप्शन यूज करें।
स्टेप 12 : अपने नए एड्रेस की इंफोर्मेशन को एंटर करें, जिससे यह आपके आधार कार्ड पर आ जाए।
स्टेप 13 : सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट प्रूफ को स्कैन्ड कॉपी के रूप में अपलोड करें।
स्टेप 14 : प्रोसीड सलेक्ट करें।
स्टेप 15 : वेरिफाई करें कि सभी सूचनाएं सही एंटर की गई है।
स्टेप 16 : पेमेंट पेज पर आवश्यक भुगतान करें।
स्टेप 17 : सर्विस की वैधता (validity) जांचने के लिए एक ओटीपी यूज करें।
स्टेप 18 : अपने वर्क को सेव कर प्रोग्राम को डाउनलोड करें।
स्टेप 19 : URN यूज करते हुए एड्रेस अपडेट्स के स्टेटस को ट्रैक करें।

ऑनलाइन आधार कार्ड पर ऐसे अपडेट कराएं मोबाइल नंबर

– UIDAI वेब पोर्टल uidai.gov.in पर विजिट करें।
– आप जिस फोन नंबर को अपडेट कराना चाहते हैं उसे अपडेट कराने के बाद उचित स्थान पर कैप्चा टाइप करें।
– सेंड ओटीपी सलेक्ट करें और इसमें ओटीपी भर दें जो आपके फोन नंबर पर टेक्स्ट किया गया था।
– अब सबमिट ओटीपी व प्रोसीड को सलेक्ट करें।
– अब स्क्रीन पर ऑनलाइन आधार सर्विसेज लिखा एक ड्रॉप-डाउन सलेक्शन डिस्प्ले होगा। आप जिसे अपडेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए ऑप्शन सलेक्ट करें और इसके बाद उचित जानकारी एंटर करें।
– मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। आपको एक कैप्चा एंटर करना होगा। इसके नतीजे में आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी कंफर्म करने के बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
– एक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लें और नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं।
– 90 दिन के अंदर आपके करेंट (मौजूदा) मोबाइल नंबर पर डेटाबेस अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : बरसात में हो सकती है कार की हालत खस्ता, लगवाएं ये 5 Accessories, सफर का मजा होगा दोगुना

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल