Hindi News 90
Notification

3 साल में दिया 700% का रिटर्न, अब बोनस शेयर बाटेगी ये कंपनी, डेट हुई तय

News Desk
3 Min Read
innovana thinklabs

आईटी सेक्टर से जुड़ी स्माल कैप कंपनी इनोवाना थिंकलैब्स (Innovana Thinklabs) अपने शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। इनवाना थिंकलैब्स की मॉर्केट कैप 641.65 करोड़ रुपए है। यह कंपनी सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलमेंट उद्योग में काम कर रही है। यह कंपनी अब अपने शेयरधारकों के बीच 1,02,50,000 बोनस इक्विटी शेयरों को 1:1 में बाटेगी। कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों की पहचान के लिए 30 मार्च की तारीख निर्धारित की है।

यह खबर भी पढ़ें:-स्प्लेंडर चलना है तो 31 मार्च तक खरीदने का मौका, बढ़ेंगे दाम

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 10 रुपए पेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 10 रुपए वाले एक शेयर बोनस के रूप में देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 626.75 रुपए पर बंद हुआ था, लेकिन शनिवार को यह शेयर बढ़कर 658.00 रुपए पर बंद हुआ।

5 साल में 740 रुपए हाई पर रहा है शेयर

इनोवाना थिंकलैब्स (Innovana Thinklabs) के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 563.14 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी का शेयर 723.00 हाई पर रहा है। वहीं पिछले 3 सालों में के दौरान 738.58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले साल कंपनी के शेयर में 48 प्रतिशत का भारी उछाल देखने को मिला था। लेकिन पिछले महीने कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। बता दें कि पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर हाई 740 और जबिक लो 250 रुपए रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-नीतू घंघास के बाद स्वीटी बूरा ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Innovana Thinklabs की परफॉर्मेंस

कंपनी (innovana thinklabs) का कुल राजस्व फाइनेंशियल ईयर 2021 में 60.61 करोड़ था जो फाइनेंशियल ईयर 2022 में बढ़कर 61.92 करोड़ रुपए हो गया। विष वर्ष 2012 के दौरान का कुल खर्च 35.58 करोड़ रुपए था, जबिक वित वर्ष 2011 में 41.75 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। इनोवाना थिंकलैब्स के मुताबिक, 2021 में कंपनी का शुद्ध लाभ 15.55 करोड़ रुपए था और वित वर्ष 2022 में यह बढ़कर 21.47 करोड़ रुपए हो गया था। इसका ईपीएस वर्ष 2012 में 20.46 रुपए तक पहुंच गया था, जबिक वर्ष 2011 में 15.48 रुपए दर्ज किया गया था।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल