Hindi News 90
Notification

Anurang Jain की हस्ती है खास, Mukesh Ambani के Antilia के पास है इनका 100 करोड़ रुपए का घर, जानिए…

Rakesh Kumar
3 Min Read
Anurang Jain

Anurang Jain : बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है। अंबानी के पास अकूत संपत्ति है। अंबानी और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है। आम आदमी के साथ मीडिया को भी उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काफी दिलचस्पी रहती है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अंबानी ने मुंबई में जो घर ‘एंटीलिया’ खरीदा था वह भारत की सबसे ज्यादा महंगी प्रॉपर्टी है। आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग के बाजू में एक और बिजनेसमैन अनुरंग जैन की प्रॉपर्टी भी है। खास बात ये है कि अनुरंग ने जब साल 2020 में 100 करोड़ रुपए की कीमत के ये दो अपार्टमेंट्स खरीदे तो अचानक खबरों में आ गए।

लाइमलाइट से दूर रहते हैं अनुरंग

हालांकि Anurang Jain लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं। अनुरंग ने मुंबई के पोश कारमाइकल रोड पर 6371 स्क्वायर फीट के दो फ्लैट खरीदे थे, जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपए थी। रिपोर्टों के अनुसार अनुरंग ने इन पोश अपार्टमेंट्स के लिए 1 लाख 56 हजार 961 रुपए प्रति स्क्वायर फीट का भुगतान किया। रेडी रेकनर में इन दोनों अपार्टमेंट्स की कीमत 46.43 करोड़ रुपए मानी गई, लेकिन अनुरंग ने दोनों फ्लैट्स के लिए 100 करोड़ यानी एक अरब रुपए का भुगतन किया।

यह भी पढ़ें: 15000 करोड़ रुपए के भवन ‘एंटीलिया’ में रहते हैं मुकेश अंबानी, ये है Antilia नाम के पीछे का राज

राहुल बजाज के नेफ्यू हैं अनुरंग

अब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि ये Anurang Jain कौन हैं, तो हम आपका सस्पेंस खत्म कर देते हैं। अनुरंग दिवंगत मोटरसाइकिल टाइकून राहुल बजाज के भांजे (Nephew) हैं और ऑटो कंपोनेंट मेकर एंडुरेंस टेक्नोलोजीज में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। अरबपति बिजनेसमैन अनुरंग ने साल 1985 में एंडुरेंस टेक्नोलोजीज की शुरुआत की थी। यह कंपनी बजाज ऑटो को एल्युमिनियम सप्लाई करती थी।

यहां जानें अनुरंग की नेट वर्थ

Anurang Jain की नेट वर्थ 1.3 बिलियन डॉलर है और उनके एंडुरेंस कंपनी में मेजोरिटी स्टेक हैं। अनुरंग की कंपनी भारत में टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स के लिए पार्ट्स की सप्लाई करती है। एंडुरेंस यूरोप में कार के पार्ट्स भी सप्लाई करती है। एंडुरेंस टेक्नोलोजीज की भारत में 18 और यूरोप में 9 फैक्ट्री हैं। अनुरंग के जुड़वा भाई तरंग जैन खुद की ऑटो कंपोनेंट्स फर्म चलाते हैं, जिसका नाम वारोक इंजीनियरिंग है। अनुरंग के पिता नरेश चंद्रा 2020 में रिटायरमेंट से पहले दोनों कंपनियों के चेयरमैन थे।

यह भी पढ़ें: मिलिए देश की मशहूर कंपनी के चेयरमैन Arvind Lal से, जिनकी नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल