Hindi News 90
Notification

15000 करोड़ रुपए के भवन ‘एंटीलिया’ में रहते हैं मुकेश अंबानी, ये है Antilia नाम के पीछे का राज

Rakesh Kumar
4 Min Read
antilia

Mukesh Ambani Antilia : बिजनेस टाइकून और भारत के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी के नाम से हर कोई वाकिफ है। फिल्म और क्रिकेट स्टार्स की जैसे अंबानी की लोकप्रियता का भी कोई ठिकाना नहीं है। लोग उनसे जुड़ी हर बात जानने को उत्सुक रहते हैं। आज हम अंबानी से संबंधित एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जो शायद आपको पता नहीं होगी। यह जानकारी उनके घर एंटीलिया (Antilia) के नाम को लेकर है। अंबानी दुनिया की सबसे महंगी प्राईवेट आवासीय प्रॉपर्टी एंटीलिया के मालिक हैं। यह 27 मंजिला भवन मुकेश अंबानी के परिवार का घर है, जिसमें नीता अंबानी, अनंत अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी व पृथ्वी अंबानी शामिल हैं। अंबानी परिवार 11 साल पहले 2012 में एंटीलिया में शिफ्ट हो गया था।

यह भी पढ़ें: मिलिए देश की मशहूर कंपनी के चेयरमैन Arvind Lal से, जिनकी नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

माना जा रहा है कि इस मकान की मौजूदा कीमत 15000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एंटीलिया अपने फीचर्स, ग्रैंड पार्टियों, सुरक्षा और कई अन्य कारणों के चलते चर्चाओं में रहता है। इंटरनेट पर एंटीलिया के अंदर के बहुत कम फोटो सामने आए हैं। यह आलीशान मकान 173 मीटर ऊंचा है और यह 37000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इस गगनचुंबी बील्डिंग में मल्टीस्टोरी कार पार्किंग, 9 हाई स्पीड एलीवेटर्स और स्टाफ के लिए स्पेशल सूट्स भी हैं। एंटीलिया की सुविधाओं के बारे में अंबानी परिवार के फॉलोअर्स को जानकारी होगी, लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि एंटीलिया का असल में क्या मतलब होता है।

एक आईलैंड का नाम है एंटीलिया

अब हम इसका खुलासा करते हैं। एंटीलिया एक आईलैंड का नाम है, जो 15वीं शताब्दी के दौरान कई नक्शों पर दिखा था। यह जगह एक फैंटम आईलैंड मानी जाती है, जिसके अस्तित्व को बाद में नकार दिया गया था। माना गया था कि यह नेविगेटर्स की गलती थी। नेविगेटर का मतलब होता है कि वह इंसान जो किसी जहाज, प्लेन या ट्रांसपोर्टेशन का रूट इंस्ट्रुमेंट्स या नक्शों से निर्देशित करता है। इस आईलैंड को आइल ऑफ सेवन सिटीज नाम से भी संबोधित किया गया था।

नाम का भवन और पौधे से भी संबंध

एंटीलिया नाम आवासीय भवनों को भी सूट करता है क्योंकि यह सूर्य और कमल से प्रेरणा लेता है। एंटीलिया नाम का पौधों से भी संबंध है। एंटीलिया, एस्टरकेसी फैमिली में फ्लावरिंग प्लांट्स का जीनस है। फिलहाल इसकी एक ही ज्ञात किस्म एंटीलिया ब्राचीचेटा है, जो क्यूबा में होती है। अंबानी परिवार का घर दो प्रख्यात यूएस बेस्ड आर्किटेक्चर फर्म पर्किंस एंड विल और हिर्श बेंडर एसोसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया है। पर्किंस एंड विल शिकागो तथा हिर्श बेंडर एसोसिएट्स लॉस एंजिल्स में है। इस मकान का निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ था और यह प्रोजेक्ट पूरा होने में 6 साल लगे। यह भवन भूकंप की 8 मैग्नीट्यूड की क्षमता वाले झटके को भी सहन कर सकता है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल