Hindi News 90
Notification

Tata Punch Vs Hyundai Exter में किसे मिलेगी जीत? दोनों Micro SUV में हैं ये अंतर

Rakesh Kumar
5 Min Read
Hyundai Exter Tata Punch

Tata Punch Vs Hyundai Exter : हमारे देश में इस समय स्पोर्ट्स यूटिलिटी विकल्स (SUV) की जबरदस्त मांग है। इन कारों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। उन्हें इनकी ज्यादा कीमत भी नहीं अखरती क्योंकि ये सुविधाओं के मामले में बेहतर होती हैं। आज हम दो माइक्रो SUV Tata Punch और Hyundai Exter की तुलना करेंगे। हम इनके इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताएंगे, जिसके बाद आप तय कर सकते हैं कि आपके घर की शान बढ़ाने के लिए कौनसी SUV ज्यादा अच्छी रहेगी।

बता दें कि Tata Punch पहले से बाजार में मौजूद है, जबकि Hyundai Exter को अभी लॉन्च किया जाना है। Hyundai Motor India ने Hyundai Exter Micro SUV को भारतीय बाजार में 10 जुलाई को उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। Exter का प्रोडक्शन हाल ही में शुरू हुआ था। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके लिए 11000 रुपए की टोकन मनी देनी होगी।

आईए अब देखते हैं Tata Punch और Hyundai Exter में अंतर :-

यह भी पढ़ें : Monsoon season में ड्राइविंग करते वक्त इन 7 बातों का विशेष ध्यान रखें, बच जाएगी आपकी जान

Dimension

डाइमेंशन (आकार) के मामले में Punch की लेंथ 3827mm, विड्थ 1742mm, हाइट 1615mm और व्हीलबेस 2445mm है। इसमें 366 लीटर बूट स्पेस और 187mm ग्राउंड क्लियरेंस है। दूसरी ओर, Hyundai Exter की लेंथ 3800-3900mm, विड्थ 1700-1750mm और हाइट 1600-1650mm होने की संभावना है। बूट स्पेस 350 लीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm रह सकती है।

Wheels

Tata Punch में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स 195/60 सेक्शन टायर्स में रैप्ड रहते हैं। इसी तरह से Exter में उम्मीद है कि 15 इंच अलॉय व्हील्स 185 सेक्शन टायर्स में रैप्ड होंगे।

Engine

Hyundai Exter में एक 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन रहेगा। यह 82hp पॉवर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल या एक एएमटी गियरबॉक्स के साथ मैटेड रहता है। Exter में एक फैक्ट्री फिटेड CNG किट भी रहेगी। इसका इंजन 69hp पॉवर और 95.2Nm टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। CNG वेरिएंट्स सिर्फ एक 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। दूसरी ओर, Tata Punch में एक 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन रहता है। यह 86hp पॉवर और 115Nm टॉर्क का आउटपुट देता है। माना जा रहा है कि Tata Motors भी Punch का CNG वेरिएंट लॉन्च करेगी। गियरबॉक्स ऑप्शन पर नजर डालें तो दोनों माइक्रो SUV में एक 5 स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स हैं।

Features

Tata Punch में कई शानदार फीचर्स हैं। इनमें एक 7.0 इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक रियर व्यू कैमरा, फॉग लैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर वाइपर व वॉशर, पडल लैम्प्स, 16 इंच डायमंड कट अलॉय सहित कई फीचर शुमार हैं। अब Exter के फीचर्स देख लिए जाएं। Exter में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट विद एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, एक फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, एक सेगमेंट फर्स्ट सनरूफ, एक डैश कैम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल व प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स होंगी। साथ ही रियरव्यू कैमरा, फॉग लैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर वाइपर, वॉशर और पडल लैम्प्स भी हो सकते हैं।

Variants and Price

Tata Punch चार मेन वेरिएंट्स Pure, Adventure, Accomplished और Creative में अवलेबल है। इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 9.11 लाख रुपए पर खत्म होती है। दूसरी ओर, Hyundai Exter भी 4 वेरिएंट्स Era, Magna, Sportz और Asta में ऑफर की जा सकती है। यह कार Hyundai India की लाइनअप में सबसे सस्ती SUV होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

Rivals

Tata Punch और Hyundai Exter वैसे तो आपस में एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रहेंगी। लेकिन इन्हें अपने SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki Ignis, Citroen C3, Nissan Magnite और Renault Kiger की कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 3 की कीमत हुई लीक, देखें आप ले सकेंगे या नहीं, दमदार फीचर्स भी जानें

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल