Hindi News 90
Notification

TVS Apache RTR 200 Racing Edition : सबका मीटर डाउन करने आई यह बाइक, इन बातों से बनी खास

Rakesh Kumar
4 Min Read
TVS Apache RTR 200 Racing Edition

TVS Apache RTR 200 Racing Edition : टीवीएस कंपनी के दोपहिया वाहनों की बात ही कुछ और है। ये काफी हटकर होते हैं। इसकी स्टाइलिंग और परफोरमेंस ने युवाओं पर जादू चला रखा है। टीवीएस की मोटरसाइकिल अन्य कंपनियों की बाइक्स को तगड़ी टक्कर देती हैं। इस बीच लोकल टेस्ट और प्रेफरेंस का ध्यान रखते हुए टीवीएस ने कोलंबिया में अपनी बाइक्स के स्पेशल एडिशन रेसिंग वेरिएंट्स इंट्रोड्यूस किए हैं। कुछ दिनों पहले टीवीएस ने रेडर प्रीमियम कम्यूटिंग हाइक का रेसिंग वेरिएंट उतारा था। अब अपाचे आरटीआर 200 4वी ने रेसिंग वेरिएंट रिसीव किया है। टीवीएस स्पेशल एडिशन रेसिंग वेरिएंट्स में स्पोर्टियर स्टाइलिंग, नया कलर और कुछ अतिरिक्त इक्विपमेंट हैं। ओवरऑल ऑबजेक्टिव देखें तो इन बाइक्स के लिए ज्यादा रग्ड प्रोफाइल हासिल करना है। टीवीएस स्पेशल एडिशन रेसिंग वेरिएंट्स युवा पीढ़ी के बीच हायर प्रेफरेंस दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : XUV700 और Scorpio-N के दम पर फूली Mahindra, मई में हुई इन SUV की शानदार बिक्री

सोबर कलर कॉम्बिनेशन, ज्यादा भड़कीली नहीं है स्टाइलिंग

टीवीएस अपाचे 200 रेसिंग एडिशन की मुख्य हाईलाइट्स में एक नई कैलिफोर्निया ग्रे रेड कलर स्कीम है। यह टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी रेसिंग वेरिएंट के साथ एकमात्र कलर ऑप्शन अवलेबल है। कलर थीम में रेड हाईलाइट्स के साथ ग्रे और ब्लैक एलिमेंट्स का मिक्स है। ग्रे को फ्रंट सेक्शन पर फोकस किया गया है। इसे हैडलैम्प कॉउल, फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक व इंजन गार्ड पर देखा जा सकता है। शेष बाइक का ब्लैक आउट लुक है, जिसमें इंजन व एक्जास्ट केनिस्टर शामिल हैं। रेड हाईलाइट्स हैडलैम्प केसिंग, फ्यूल टैंक व सीट सेक्शन पर यूज की गई है। व्हील्स को भी साइड्स पर रेड ट्रीटमेंट मिला है। कुल मिलाकर स्टाइलिंग मोडेस्ट लगती है और यह ज्यादा भड़कीली नहीं है। निश्चित रूप से टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी स्पेशल एडिशन रेसिंग वेरिएंट के लिए ज्यादा एक्साइटिंग कलर थीम यूज की जा सकती थी। भविष्य में ऐसा हो सकता है।

टीवीएस की इस बाइक में हैं ये नए इक्विपमेंट

टीवीएस अपाचे 200 रेसिंग एडिशन टॉप स्पेक अपाचे आरटीआर 200 4वी पर बेस्ड है। इसमें यूजर्स को हैंड गार्ड्स, फ्लाईस्क्रीन, रेडिएटर प्रोटेक्टर, कैश गार्ड व फ्रंट डिस्क ब्रेक कैलिपर कवर जैसे नए इक्विपमेंट मिलेंगे। दूसरे फीचर्स स्टैंडर्ड वर्जन की जैसे ही हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में क्लॉ स्टाइल्ड एलईडी हैडलैम्प, यूनीक फेंग डिजाइन के साथ एलईडी पोजिशन लैम्प्स, रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स स्पीडोमीटर, 0 से 60 टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, अपस्वेप्ट एक्जास्ट और यूरोग्रिप प्रोटॉर्क एसआर रेडियल टायर्स हैं।

ऐसा है इंजन और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस

इसमें वही इंजन है जो स्टैंडर्ड अपाचे आरटीआर 200 4वी वेरिएंट में यूज किया जाता है। यह 197.75सीसी, यूरो 3 कॉमप्लिएंट, सिंगल सिलेंडर, ऑइल कूल्ड यूनिट है। यह इंजन 20.5 पीएस मैक्स पॉवर और 18.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मैटेड है। अन्य हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले ही हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में एक डबल क्रेडल स्पलिट सिंक्रो स्टिफ फ्रेम, सस्पेंडेड ऑन टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन हैं। बाइक में दोनों छोर पर 17 इंच के व्हील हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट व रियर पर 270एमएम व 240एमएम पेटल डिस्क ब्रेक होते हैं। टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी के स्पेशल एडिशन रेसिंग वेरिएंट को कोलंबिया में लॉन्च किया है और इसे हमारे देश में उतारना मुश्किल है। दूसरी ओर, रेडर रेसिंग स्पेशल एडिशन वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं है।

यह भी पढ़ें : आपकी तो निकल पड़ी! 70 हजार रुपए से भी कम में आ रहीं ये 5 Motorcycles, माइलेज 70Km/lt

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल