Hindi News 90
Notification

आपकी तो निकल पड़ी! 70 हजार रुपए से भी कम में आ रहीं ये 5 Motorcycles, माइलेज 70Km/lt

Rakesh Kumar
4 Min Read
Hero HF 100

Motorcycles : भारत में जब पहली बार मोटरसाइकिल चली तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह तूफानी रफ्तार से सबको पछाड़ते हुए इतनी आगे निकल जाएगी। आज देश का कोई कोना ऐसा नहीं जहां बाइक की तूती नहीं बोलती हो। यह टू व्हीलर हर तरह के माहौल में ढल चुका है। सड़क हो-ना हो या फिर टूटी-फुटी हो बाइक पर कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने गांव-शहर में कहीं भी जाना हो मोटरसाइकिल परफेक्ट चोइस है। इन्हें खरीदने से पहले अधिकतर लोग इनकी कीमत और माइलेज देखते हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें ऐसी बाइक मिले जो सस्ती होने के साथ पेट्रोल की कम खपत में ज्यादा से ज्यादा दूरी तय कर सके। हो सकता है कि मार्केट सर्च करने पर आपको ऐसी बाइक मिल जाए। फिर भी हम आपकी मुश्किल को सरल करने में मदद करना चाहते हैं।

…तो आईए देखें भारत में अवलेबल 5 ऐसी मोटरसाइकिल जो 70 हजार रुपए से कम की है और उनका माइलेज भी शानदार है :-

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana : इस स्कीम में हासिल कर सकते हैं 10000 रुपए की पेंशन, देखें

Hero HF 100 & Hero HF Deluxe

हम सबसे पहले नजर डालते हैं हीरो एचएफ 100 और हीरो एचएफ डीलक्स पर। हीरो कंपनी की बाइक की पहचान सस्ती और बढ़िया माइलेज वाली मोटरसाइकिल की है। एचएफ 100 की एक्स शोरूम कीमत 54962 रुपए और एचएफ डीलक्स की 60308 रुपए है। इनमें 97cc का सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन है जो 8PS की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। दोनों मॉडल में इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट का अंतर है। डिजाइन एलीमेंट में एचएफ डीलक्स 20 साबित होती है। बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Honda Shine

एक और नामी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने पिछले दिनों अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक शाइन को फिर से 100cc सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसकी वैसे तो एक्स शोरूम कीमत 64900 रुपए है, लेकिन इंट्रोडक्ट्री प्राइस के तौर पर इसे 62900 रुपए में ऑफर किया जा रहा है। माइलेज 70 किमी/लीटर देती है। शाइन में 98.98cc का सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह 7.28bhp और 8.05Nm पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट लुक्स और परफॉर्मेंस के चलते काफी लोकप्रिय है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 64050 रुपए है। कंपनी ने बाइक में इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शमन टेक्नोलोजी दी है जिससे माइलेज बढ़ता है। इसका माइलेज 70 Km/lt. से भी ज्यादा है। बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड इंजन है, जो 8.29PS पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स है। कंपनी इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा होने का दावा करती है। मोटरसाइकिल में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर है।

Bajaj CT110X

बजाज की सीटी 110एक्स 67332 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में अवलेबल है। यह मैट वाइट, इबोनी ब्लैक और ब्लैक ब्ल्यू कॉम्बीनेशन में आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक कॉर्बोरेटर होता है जो इसके माइलेज को बढ़ाता है। इसका माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा है। इसमें 115.45cc का एअर कूल्ड इंजन है। इंजन 8.6PS की पॉवर और 9.81Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पी8ड गियर बॉक्स है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 90 Km/h की टॉप स्पीड तक चलाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Ola Electric के तीनों S1 e scooters हुए महंगे, इतनी बढ़ गई कीमत, कतार में हैं ये कंपनियां भीं

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल