खिलाने के बजाय केले दिखा-दिखाकर हाथी को छेड़ना पड़ा भारी, युवती को चखाया मजा, Video Viral

Rakesh Kumar
4 Min Read
Elephant

Video Viral : आम तौर पर देखने में आता है कि लोग कई जीव-जंतुओं से कुछ ज्यादा ही हिलने-मिलने की कोशिश करते हैं। ऐसे में वे उनके साथ हंसी-मजाक करते-करते या उन्हें छेड़ते-छेड़ते यह भी भूल जाते हैं कि अगर सामने वाला परेशान होकर भड़क गया तो क्या होगा? यह बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी ने अपना आपा खो दिया। वैसे भारी-भरकम शरीर वाले हाथियों को जंगल में सबसे ज्यादा सामाजिक प्राणियों में से एक माना जाता है। फिर भी अगर कोई इन्हें लगातार सताएगा तो इनकी बर्दाश्त क्षमता भी खत्म हो जाती है। वैसे भी इंसानों को अपने शौक या मजे की खातिर जंगली जानवरों के ज्यादा नजदीक नहीं जाना चाहिए क्योंकि अंजाम कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : कछुए और कुत्ते में दिखी फुटबॉल पर कब्जा करने की होड़, लोगों को आ रहा खूब मजा, Video Viral

आईएफएस ऑफिसर सुसांत नंदा ने शेयर किया वीडियो

पहले भी वाइल्ड लाइफ की कई झलकियां दिखा चुके इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS) ऑफिसर सुसांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक युवती खेल-खेल में हाथी के सामने खता कर बैठी। वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि घनी झाड़ियों के बीच खड़ी एक युवती हाथी को ललचाने की कोशिश कर रही है। युवती अपने हाथ में रखे झुंड में से एक केला निकालती है और इसे हाथी के सामने लहराती है। युवती केले को हाथी के मुंह के सामने ले जाती है और जैसे ही वह इसे खाने के लिए तैयार होता है उसी समय हाथ पीछे खींच लेती है। वह युवती बार-बार ऐसा ही करती है, जिससे हाथी चिढ़ जाता है।

यहां देखें वीडियो :

घबरा गई दूसरी युवती भी, यूजर्स ने दी ऐसी रिएक्शंस

वीडियो को फिल्मा रही दूसरी युवती यह कहते हुए सुनाई देती है कि ये क्या हो रहा है? जब हाथी झाड़ियों से थोड़ा बहुत बाहर आ जाता है। हाथी धीरे-धीरे अपना नियंत्रण खोने लगा क्योंकि वह समझ गया कि ये दोनों युवतियां उसे बेवकूफ बना रही है और उनका केले देने का कोई इरादा नहीं है। हाथी ने ताकत के साथ सूंड लहराकर केले हाथ में रखने वाली महिला तक तगड़ा प्रहार किया और उसे नीचे गिरा दिया। इस हमले से दूसरी युवती घबराकर चिल्लाई और उसे हाथी को भगाने की कोशिश करने लगी।

सोशल मीडिया पर यह फुटेज खूब वायरल हो रही है और लोग हाथी को उकसाने वाली इन महिलाओं पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसी रही यूजर्स की रिएक्शंस :- “आप किसी हाथी की मूर्ख नहीं बना सकते। वे बहुत समझदार होते हैं।”, “भारतीय जंगल में हाथी बहुत खतरनाक होते हैं, जब आप उनके फैलाव, संख्या, बुद्धिमता व शक्ति को देखते हैं। इनसे कम से कम 100 मीटर दूर खड़ा होना चाहिए।”, “हाथी को कम नहीं समझना चाहिए। उनका सम्मान करो।”

यह भी पढ़ें : Tiger Video Viral : गुस्साए चीता ने मारा झपट्टा, वाहन में बैठे पर्यटकों की हालत हुई खस्ता, देखें…

Share This Article