Aadhar Card : पिछले कुछ सालों से आधार कार्ड हमारी सबसे बड़ी पहचान के रूप में काम आ रहा है। आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। कहीं किसी प्रकार का काम हो वहां सबसे पुख्ता कागजात के रूप में आकार कार्ड का ही उपयोग होता है। आपको बता दें कि यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एजेंसी आधार आईडी ईश्यू करती है। वह कार्डहोल्डर के डॉक्यूमेंट्स में हर प्रकार के अपडेट के लिए 50 रुपए चार्ज करती है। हालांकि अभी यूआईडीएआई ने एक एक्सक्लूजिव ऑफर विंडो खोल रखी है, जहां आधार कार्डधारी फ्री में अपडेट करा सकते हैं। यह तीन महीने की खिड़की 15 मार्च से शुरू हुई थी और 14 जून तक खुली रहेगी।
यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana : बेटियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने ब्याज दरें बढ़ाकर कीं 8%
आम तौर पर हर बदलाव के लिए लगते हैं 50 रुपए
वह यूजर जिसके पास 12 डिजिट का यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर है उसके कार्ड की डिटेल में कोई बदलाव कराने पर यूआईडीएआई आम तौर पर 50 रुपए फीस लेता है। उल्लेखनीय है कि UIDAI ने पिछले दिनों 10 साल पुराने आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट करने का निर्देश जारी किया था। लोग मुख्य रूप से आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसी डिटेल को रिवाइज करा रहे हैं। यह बात ध्यान देने वाली है कि फ्री यूआईडीएआई सर्विस ऑनलाइन सिर्फ माईआधार पोर्टल पर ही हासिल की जा सकती है। फिजिकल आधार सेंटरों पर डॉक्यूमेंट्स को अपडेट कराने के लिए आपको अभी भी 50 रुपए फीस देनी पड़ेगी। ऑनलाइन फ्री सर्विस देने का लक्ष्य “इम्प्रूव्ड ईज ऑफ लिविंग, बैटर सर्विस डिलिवरी” और “ऑथेंटिकेशन सक्सेस रेट को एनहेंस” करना है।
इस तरह से होगा ऑनलाइन अपडेट
– सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
– अब ‘माई आधार’ मैनू पर जाएं
– ‘अपडेट योअर आधार’ सलेक्ट करें
– ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ सलेक्ट करें
– ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ सलेक्ट करें
– आधार कार्ड नंबर एंटर करें
– कैप्चा वेरिफिकेशन करें
– ‘सेंड ओटीपी’ प्रेस करें
– ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ ऑप्शन पर जाएं
– ‘डिटेल टू अपडेट’ को सलेक्ट करें
– नई डिटेल्स भरें
– सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट प्रू की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें
– वेरिफाई करें कि जो इंफोर्मेशन एंटर की गई है वह बिल्कुल सही है
– अंत में ओटीपी के साथ वेलिडेट करें
यह भी पढ़ें: Anurang Jain की हस्ती है खास, Mukesh Ambani के Antilia के पास है इनका 100 करोड़ रुपए का घर, जानिए…