बिजनेस

आप बनेंगे करोड़पति! PPF में हर साल जमा कराएं इतना पैसा, नहीं लगता कोई टैक्स

PPF : आपने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का सुपरहिट रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति देखकर कई बार सोचा होगा कि काश! मैं भी करोड़पति बन पाता। वैसे भी हर आदमी का सपना होता है कि उसके पास भरपूर पैसा हो, जिससे वह अपनी जरूरतें पूरी कर पाए। कोई भी हो उसकी गाड़ी पैसे बिना नहीं गुड़क सकती। हर छोटी-मोटी चीज के लिए पैसे चाहिए। ऐसे में सबके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही रहती है कि आज तो जीया ही जाए, साथ ही आने वाले कल को लेकर भी बेफिक्री का आलम रहे। सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं, जो बहुत फायदेमंद रहती हैं। इनमें इनवेस्टमेंट (निवेश) का मतलब है कि आपकी भविष्य की टेंशन खत्म हो गई समझो। एक ऐसी ही व्यवस्था है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की। यह नौकरीपेशा लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। एक निश्चित राशि निश्चित समय के लिए जमा कर कोई करोड़पति भी बन सकता है।

यह भी पढ़ें : इन सरकारी स्कीम्स में बेधड़क होके करें इंवेस्ट, आपके साथ आपका परिवार हो जाएगा मालामाल

7.1 प्रतिशत की रेट से मिल रहा है ब्याज

आपको बता दें कि पीपीएफ में अगर आप 25 साल की उम्र से लेकर 60 साल की उम्र तक योगदान देते हैं तो मैच्योरिटी पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलेगी। पीपीएफ अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपए रखी गई है। इस पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें समय-समय पर बदलाव होता रहता है। अभी यह इंटरेस्ट रेट कई सामान्य बचत योजनाओं से बहुत ज्यादा है। हर साल के आखिर में पीपीएफ खाते में जमा राशि पर 7.1% की दर से ब्याज जुड़ जाता है। इस तरह से ब्याज लगातार कंपाउंड होते हुए लंबी अवधि में आपको करोड़पति बना देगा। मौजूदा समय में सिर्फ दो ही सरकारी बचत योजनाएं हैं, जिनमें पीपीएफ से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

ऐसे समझें करोड़पति बनने की गणित

अब हम आपको सरल शब्दों में उदाहरण सहित बताते हैं कि आपका करोड़पति बनने का सपना कैसे पूरा होगा। माना कि आपकी उम्र 25 साल है और आपने इस साल 1 अप्रेल को 1.50 लाख रुपए पीपीएफ में जमा कराए। अगले साल मार्च में इस राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जो 10650 रुपए होगा। आप 1 अप्रेल को फिर इसमें 1.50 लाख रुपए डाल देंगे। अब आपकी जमा राशि 3 लाख 10 हजार 650 रुपए हो गई। अब अगले साल आपके खाते में 22,056 रुपए का ब्याज जुड़ जाएगा। इसका मतलब है कि पिछली साल की तुलना में दोगुना ब्याज। इस तरह लगातार यह रकम बढ़ती ही जाएगी। जब आप 1.50 लाख रुपए की अंतिम किश्त जमा करेंगे तो उसके अगले साल यानी 60 साल की उम्र पूरी होने पर आपके खाते में जमा की गई राशि और ब्याज मिलाकर कुल 2.26 करोड़ रुपए हो जाएंगे। इस राशि के दम पर आपका बुढ़ापा तो चैन से गुजरेगा ही, साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी धन-दौलत को लेकर किसी प्रकार के संकट का सामना नहीं करेंगे। इस स्कीम का एक और फायदा ये भी है कि इस राशि पर कोई टैक्स नहीं लगता।

…तो 32 लाख रुपए से ज्यादा का टैक्स बचेगा

पीपीएफ स्कीम पैसा बढ़ाने के साथ पैसा बचाने में भी मदद करती है। यह टैक्स सेविंग में भी योगदान देती है। यह एक सरकारी सेविंग स्कीम है जिसके माध्यम से पुराने टैक्स सिस्टम के तहत टैक्स भरने वाले लोग हर साल करीब 46000 रुपए बचा सकते हैं। इसमें भी अगर पति-पत्नी दोनों सर्विस क्लास हैं और पीपीएफ में योगदान देते हैं तो हर साल अधिकतम 93000 रुपए के आस-पास टैक्स की बचत हो सकती है। इस तरह से 35 साल में यह राशि 32 लाख 76 हजार रुपए हो जाती है। यह पीपीएफ के जरिए टैक्स बचत की मैक्जीमम लिमिट है। इसका अर्थ ये है कि अगर कोई व्यक्ति पीपीएफ में कम योगदान करता है यानी कम राशि जमा कराता है तो उसकी टैक्स बचत भी घट जाएगी।

यह भी पढ़ें : Murali Divi : 12वीं कक्षा में फेल, 500 रुपए लेकर अमेरिका गए, आज नेटवर्थ 47000 करोड़ रुपए

Rakesh Kumar

Recent Posts

Honda की कारें होंगी महंगी, अमेज से लेकर सिटी होंडा की बढ़ेंगी इतनी कीमतें

होंडा कार्स इंडिया इस साल दूसरी बार गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही… Read More

6 months ago

SIP Calculator : 4.20 लाख निवेश करने पर मिलेंगे पूरे 65 लाख, यकीन नहीं तो यहां समझ लें पूरी कैलकुलेशन

SIP Calculator: 4,20,000 लाख का निवेश करके ₹ 65 लाख प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम… Read More

6 months ago

18 से 59 साल की महिलाओं को मिलेगी पेंशन, नोटिफिकेशन जारी, जानें हर महीने कितनी होगी इनकम

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली महिलाओं (women) को सरकारी पेंशन मिलेगी, जिसकी घोषणा के लिए… Read More

6 months ago

भारत में 7 लाख रुपए में मिल रही हैं ये धांसू SUVs, हुंडई एक्स्टर से लेकर टाटा पंच तक

एसयूवी कारों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका कारण SUVs कारों की बढ़ती… Read More

6 months ago

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ला रहा है ‘चैट फिल्टर’ फीचर

WhatsApp एक नई सुविधा ला रहा है जिसे 'चैट फिल्टर' कहा जाता है, जो उपयोगकर्ताओं… Read More

6 months ago

Maruti Suzuki की कारों पर भारी छूट: बलेनो, जिम्नी, फ्रॉन्क्स पर बचाए 80,000 रुपए तक

मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च 2024 में अपनी नेक्सा रेंज की वाहनों पर भारी छूट… Read More

6 months ago