Hindi News 90
Notification

Two Wheelers की सेहत और सुधरेगी! भरेंगे फर्राटा, Honda ने लॉन्च की इंजन ऑइल की नई रेंज

Rakesh Kumar
3 Min Read
Honda Engine Oil

हमारे देश में दोपहिया वाहनों (Two Wheelers) की धूम मची हुई है। अलग-अलग कंपनियों की मोटरसाइकिलों और स्कूटर्स में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी है। ऐसे में इनकी खूब केयर की जाती है और लंबे समय तक बढ़िया परफोरमेंस के साथ इस्तेमाल करने योग्य बनाने को कई अपडेट किए जाते हैं। उन सभी लोगों की भावनाओं का ख्याल रखा जाता है जो अपने विकल को परिवार के सदस्य जैसा समझने लगते हैं। अब होंडा ने भी इन्हीं सब बातों को मद्देनजर रखते हुए भारत में होंडा टू व्हीलर्स के लिए इंजन ऑइल की एक नई रेंज “प्रो होंडा” लॉन्च की है।

यह भी पढ़ें : 2023 KTM 390 Adventure भारत में लॉन्च, ये हैं खासियत, बाइक की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

5 इन 1 टेक्नोलोजी से दोपहिया वाहन को होंगे ये फायदे

आपको बता दें कि प्रो होंडा रेंज इंजीनियरों द्वारा एक्सक्लुजिवली फॉर्मुलेटेड, टेस्टेड और अप्रूव्ड है। इससे होंडा टू व्हीलर्स की “डिजाइन्ड इन परफोरमेंस” मेंटेन करने में सहायता मिलेगी। इंजन ऑइल की रेंज में 5 इन 1 टेक्नोलोजी है। यह टेक्नोलोजी बेहतर एंटी-रस्ट प्रोपर्टीज, इंजन की लाइफ बढ़ाने, फ्यूल एफिशिएंसी को ज्यादा करने, घर्षण घटाने के लिए विस्कोसिटी (श्यानता) कम करने और पर्यावरण के अनुकूल कम एमिशन (उत्सर्जन) करने में मदद करती है। नए इंजन ऑइल की लॉन्चिंग के मौके पर होंडा में सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि कस्टमर्स के लिए नई वेल्यू क्रिएट करने को हमने प्रो होंडा इंजन ऑइल की नई रेंज लॉन्च की है। यह होंडा टू व्हीलर्स के लिए सुप्रीम हेल्थ सुनिश्चित करेगा। ये ऑइल अब पूरे भारत में हमारे ऑथोराइज्ड नेटवर्क पर अवलेबल है, जो हमारे कस्टमर्स को स्मूथ राइड का वादा करते हैं।

जानें कौनसे ग्रेड का इस्तेमाल किसमें होगा, कीमत…

नए इंजन ऑइल के दो एक्सक्लुजिव ग्रेड प्रो होंडा-10W30 और प्रो होंडा-5W30 हैं। प्रो होंडा 10W30 दो टाइप 10W30 MA (मोटरसाइकिलों) और 10W30 MB (स्कूटरों) में अवलेबल है और इसे सभी होंडा टू व्हीलर्स के लिए यूज किया जा सकता है। दूसरी ओर, प्रो होंडा 5W30 का 5W30 MA (मोटरसाइकिलों के लिए) और 5W30 MB (स्कूटरों के लिए) बीएसVI-कॉम्प्लायंट होंडा टू व्हीलर्स के लिए एक्सक्लुजिवली और स्पेशली डवलप किया गया है। दोनों ग्रेड सभी ऑथोराइज्ड एचएमएसआई टचपॉइंट्स और ओपन मार्केट में 600 एमएल, 800 एमएल, 900 एमएल, 1000 एमएल और 1200 एमएल के पैक में अवलेबल हैं। प्रो होंडा 10W30 ग्रेड की कीमत 333 रुपए (800 एमएल) और प्रो होंडा 5W30 ग्रेड की कीमत 311 रुपए (600 एमएल) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें : बेहतर माइलेज चाहिए तो भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां, पेट्रोल सूंघकर चलेगी बाइक

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल