Hindi News 90
Notification

सुपरहिट है Reliance Jio का यह सबसे सस्ता प्लान, यहां जानें और भी लोकप्रिय प्लांस

Rakesh Kumar
4 Min Read
Reliance Jio

Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। कंपनी ने साल 2016 में काम शुरू किया था। इसने अपने कस्टमर्स के लिए अग्रेसिव कीमतों और फ्री डेटा के साथ टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति ला दी। अपनी स्थापना के समय से ही यह टेलीकॉम ऑपरेटर कई प्रकार के जियो रिचार्ज प्लांस ला चुका है, जिनकी रेंज 119 रुपए से लेकर 2999 रुपए तक है। इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि जियो ने पूरे देश में 5जी सर्विस शुरू कर दी है। जिन कस्टमर्स ने इस सर्विस को चुना है उन्हें फ्री अनिलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने अपने 4जी एनेबल्ड रिलायंस जियो फोन के लिए भी प्रीपैड प्लांस कस्टमाइज्ड किए हैं। इसके अतिरिक्त रिलायंस जियो के सभी प्रीपैड प्लांस में अनलिमिटेड वोइस कॉल्स के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा सहित कई जियो एप्स की कम्प्लीमेंटरी एसेस की सुविधा है। जियो विभिन्न रेंज के कुछ बढ़िया डेटा बेनेफिट्स और 28 दिन तक की वेलिडिटी वाले शानदार प्रीपैड प्लांस भी पेश करती है।

यह भी पढ़ें : Sugar Price : चीनी भी होती जा रही कड़वी! एक महीने में इतने बढ़ गए दाम, ये है कारण

119 रुपए के प्लान में जियो दे रही ये सुविधाएं

आईए सबसे पहले बात करते हैं जियो के सबसे सस्ते या फिर कहें किफायती प्रीपैड प्लान की, जिस पर यूजर्स फिदा हुए जा रहे हैं। जियो 119 रुपए का मन लुभावन प्लान दे रही है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1.5 जीबी डेटा तो मिलेगा ही, साथ ही 300 फ्री एसएमएस की सुविधा भी है। प्लान लेने वालों को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड जैसे एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा। अभी दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रही है और यूजर्स इसका दिल खोलकर मजा ले सकते हैं। वैसे इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 14 दिन की है।

ये चुनिंदा प्लांस भी बने यूजर फ्रेंडली

आपको बता दें कि जियो और भी कई तरह के प्लांस ऑफर कर रही है। किस प्लान के साथ क्या खास है, हम इसकी जानकारी देंगे। जियो के 199 रुपए, 239 रुपए, 259 रुपए, 479 रुपए, 666 रुपए और 2545 रुपए में रोजाना 1.5 जीबी डेटा फ्री है। हालांकि इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है। 199 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 23 दिन, 239 वाले की 28 दिन, 259 वाले की 30 दिन, 479 वाले की 56 दिन, 666 रुपए वाले की 84 दिन और 2545 रुपए वाले प्लान की 336 दिन की वैलिडिटी है। यूं तो जियो के अलग-अलग रेंज के साथ और भी कई प्लान हैं, लेकिन ऊपर बताए गए चुनिंदा प्लान लोगों को ज्यादा रास आ रहे हैं। पॉकेट, डेटा और वैलिडिटी के हिसाब से ये प्लान उनके मन में रच-बस गए हैं।

यह भी पढ़ें : Murali Divi : 12वीं कक्षा में फेल, 500 रुपए लेकर अमेरिका गए, आज नेटवर्थ 47000 करोड़ रुपए

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल