बिजनेस

LIC Jeevan Akshay-VII : इस मंथली पेंशन प्लान में जीवनभर ऐसे पाएं सालाना 74200 रुपए

LIC Jeevan Akshay-VII : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) कई सालों से हमारा ध्यान रखता आ रहा है। यह जनहित की योजनाएं लॉन्च करता है, जो लोगों को काफी पसंद आती है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लिए होती हैं। हमारा इनका बरसों का साथ है। यूं तो एलआईसी की सभी पॉलिसी खास हैं, लेकिन आज हम जिस पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं उसने थोड़े ही समय में लोगों का दिल जीत लिया है। एलआईसी ने इस साल फरवरी में मासिक पेंशन के लिए एक एनुइटी प्लान (वार्षिकी योजना) एलआईसी जीवन अक्षय-VII लॉन्च किया था। यह एक इमेडिएट (तुरंत) एनुइटी प्लान है। इसमें पॉलिसीहोल्डर को लम्प सम अमाउंट (एक मुश्त राशि) के भुगतान पर 10 अवलेबल ऑप्शंस में से एक टाइप ऑफ एनुइटी चुनना होता है। पॉलिसी की शुरुआत पर एनुइटी रेट्स की गारंटी होती है और एनुइटी इसे लेने वाले (एनुइटेंट) के पूरे जीवनकाल तक भुगतान योग्य है। इस प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीदा जा सकता है।

ये हैं एलआईसी जीवन अक्षय-VII में एनुइटी ऑप्शन

एलआईसी का कहना है कि एक बार चुनने के बाद एनुइटी ऑप्शन को ऑल्टर (बदल) नहीं किया जा सकता। आईए अब देखें इस प्लान में आने वाले एनुइटी ऑप्शन :-

ऑप्शन ए : पूरे जीवन के लिए इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन बी : 5 साल के गारंटी वाले पीरियड और इसके बाद के जीवन के लिए इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन सी : 10 साल के गारंटी वाले पीरियड और इसके बाद के जीवन के लिए इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन डी : 15 साल के गारंटी वाले पीरियड और इसके बाद के जीवन के लिए इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन ई : 20 साल के गारंटी वाले पीरियड और इसके बाद के जीवन के लिए इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन एफ : रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ पूरे जीवन के लिए इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन जी : 3 प्रतिशत सालाना के बढ़ते साधारण रेट पर पूरे जीवन के लिए इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन एच : प्राइमरी एनुइटेंट की मृत्यु पर सैकंडरी एनुइटेंड के लिए एनुइटी के 50% प्रोविजन के साथ जॉइंट लाइफ इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन आई : जब तक दोनों एनुइटेंट में से एक भी जीवित रहता है तो उसके लिए एनुइटी के 100% प्रोविजन के साथ जॉइंट लाइफ इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन जे : जब तक दोनों एनुइटेंट में से एक भी जीवित रहता है और अंतिम सरवाइवर की मृत्यु पर रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस तो एनुइटी के 100% प्रोविजन के साथ जॉइंट लाइफ इमेडिएट एनुइटी।

एलआईसी जीवन अक्षय-VII की योग्यता का पैमाना (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया)

– 25 से 29 साल की आयु पूरी करने वालों के लिए मिनिमम परचेज प्राइस 10 लाख रुपए।
– 30 साल और इससे ऊपर वालों के लिए 1 लाख रुपए सबजेक्ट टू मिनिमम एनुइटी।
मैक्जीमम परचेज प्राइस : कोई सीमा नहीं (नो लिमिट)
मिनिमम एज एट एंट्री : एलआईसी द्वारा मिनिमम परचेज प्राइस के हिसाब से 25 साल (कम्प्लीटेड)।
मैक्जीमम एज एट एंट्री : ऑप्शन एफ को छोड़कर सबमें 85 साल (कम्प्लीटेड)। ऑप्शन एफ में 100 साल (कम्प्लीटेड)।

एलआईसी जीवन अक्षय-VII एनुइटी मोड

मासिक एनुइटी : 1000 रुपए प्रति महीना
त्रैमासिक एनुइटी : 3000 रुपए प्रति त्रैमासिक
अर्धवार्षिक एनुइटी : 6000 रुपए प्रति अर्धवार्षिक
वार्षिक एनुइटी : 12000 रुपए प्रति वार्षिक

एनुइटी के मोड ईयरली, हाफ ईयरली, क्वार्टरली व मंथली में अवलेबल हैं। एनुइटी एरियर्स में भुगतान की जाएगी। एनुइटी पेमेंट पॉलिसी शुरू होने से 1 साल, 6 महीने, 3 महीने, 1 महीने के बाद किया जाएगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि एनुइटी पेमेंट का मोड कैसा है।

अब हम आपको उदाहरण सहित इस प्लान के बारे में बताते हैं। माना कि परचेज प्राइस 10 लाख रुपए (लागू होने वाले टैक्स को छोड़कर) है। एनुइटेंट की एंट्री के समय उम्र 45 साल (कम्प्लीटेड) है। एनुइटी मोड ईयरली है। सैकंडरी एनुइटेंट की एंट्री के वक्त उम्र 35 साल (कम्प्लीटेड) हो, यह जॉइंट लाइफ एनुइटी में ही लागू है।

एनुइटी ऑप्शन व एनुइटी अमाउंट चेक करें

ऑप्शन ए : जीवनभर के लिए इमेडिएट एनुइटी 74200 रुपए होगी।
ऑप्शन बी : 5 साल के गारंटीड पीरियड के साथ और इसके बाद जीवनभर के लिए इमेडिएट एनुइटी 74100 रुपए होगी।
ऑप्शन सी : 10 साल के गारंटीड पीरियड के साथ और इसके बाद जीवनभर के लिए इमेडिएट एनुइटी 73800 रुपए होगी।
ऑप्शन डी : 15 साल के गारंटीड पीरियड के साथ और इसके बाद जीवनभर के लिए इमेडिएट एनुइटी 73300 रुपए होगी।
ऑप्शन ई : 20 साल के गारंटीड पीरियड के साथ और इसके बाद जीवनभर के लिए इमेडिएट एनुइटी 72800 रुपए होगी।
ऑप्शन एफ : जीवनभर के लिए 64800 रुपए के परचेज प्राइस के रिटर्न के साथ इमेडिएट एनुइटी।
ऑप्शन जी : जीवनभर के लिए 3% प्रति वर्ष के बढ़ते सिंपल रेट पर 56400 रुपए की इमेडिएट एनुइटी होगी।
ऑप्शन एच : प्राइमरी एनुइटेंट की मृत्यु पर सैकंडरी एनुइटेंड के लिए एनुइटी के 50% प्रोविजन के साथ जॉइंट लाइफ इमेडिएट एनुइटी 70700 रुपए होगी।
ऑप्शन आई : जब तक दोनों एनुइटेंट में से एक भी जीवित रहता है तो उसके लिए एनुइटी के 100% प्रोविजन के साथ जॉइंट लाइफ इमेडिएट एनुइटी 67500 रुपए होगी।
ऑप्शन जे : जब तक दोनों एनुइटेंट में से एक भी जीवित रहता है और अंतिम सरवाइवर की मृत्यु पर रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस तो एनुइटी के 100% प्रोविजन के साथ जॉइंट लाइफ इमेडिएट एनुइटी 63900 रुपए होगी।

Rakesh Kumar

Recent Posts

Honda की कारें होंगी महंगी, अमेज से लेकर सिटी होंडा की बढ़ेंगी इतनी कीमतें

होंडा कार्स इंडिया इस साल दूसरी बार गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही… Read More

6 months ago

SIP Calculator : 4.20 लाख निवेश करने पर मिलेंगे पूरे 65 लाख, यकीन नहीं तो यहां समझ लें पूरी कैलकुलेशन

SIP Calculator: 4,20,000 लाख का निवेश करके ₹ 65 लाख प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम… Read More

6 months ago

18 से 59 साल की महिलाओं को मिलेगी पेंशन, नोटिफिकेशन जारी, जानें हर महीने कितनी होगी इनकम

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली महिलाओं (women) को सरकारी पेंशन मिलेगी, जिसकी घोषणा के लिए… Read More

6 months ago

भारत में 7 लाख रुपए में मिल रही हैं ये धांसू SUVs, हुंडई एक्स्टर से लेकर टाटा पंच तक

एसयूवी कारों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका कारण SUVs कारों की बढ़ती… Read More

6 months ago

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ला रहा है ‘चैट फिल्टर’ फीचर

WhatsApp एक नई सुविधा ला रहा है जिसे 'चैट फिल्टर' कहा जाता है, जो उपयोगकर्ताओं… Read More

6 months ago

Maruti Suzuki की कारों पर भारी छूट: बलेनो, जिम्नी, फ्रॉन्क्स पर बचाए 80,000 रुपए तक

मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च 2024 में अपनी नेक्सा रेंज की वाहनों पर भारी छूट… Read More

6 months ago