Hindi News 90
Notification

ICICI Bank का करोड़ों ग्राहकों को तोहफ़ा, UPI पेमेंट पर भी मिलेगी EMI की सुविधा 

Ram Archana
3 Min Read

ICICI Bank: अगर आप भी UPI पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और ICICI बैंक कस्टमर्स हैं तो आपके लिए बैंक की ओर से खुशखबरी है। दरअसल ICICI बैंक ने हाल ही में QR कोड को स्कैन कर UPI पेमेंट के लिए EMI सर्विस शुरू की है। बता दें कि ICICI BANK में डिजिटल चैनल्स एंड पार्टनरशिप के हेड बिजित भास्कर ने जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय में ज्‍यादातर पेमेंट UPI के जर‍िए ही क‍िए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहक भी ‘Buy Now, Pay Later’ सर्व‍िस से UPI लेनदेन का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में बैंक की इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को किस्तों की पेमेंट पर प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने में आसानी हो जाएगी। बैंक को उम्मीद है कि इस सर्विस से बैंक के ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट और सर्विसस को और ज्यादा किफायती बनाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Vivo T2 और Vivo T2x 5G भारत में लॉन्च, इन बातों से जीत लेंगे आपका दिल, ये है कीमत

इन कैटेगरी वालों को मिलेगा लाभ

बैंक की इस सर्विस का लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन से जुड़े कपड़े, ट्रेवल और होटल बुकिंग समेत कई कैटेगरी में उठाया जा सकता है। ICICI Bank की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए स्टोर पर मर्चेंट QR कोड को स्कैन करके सामान की खरीददारी कर सकते हैं और उसकी पेमेंट EMI में कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहे तो इस सर्विस के जरिए ट्रैवल टिकट या फिर होटल बुकिंग जैसे लाभ भी उठा सकते हैं। ग्राहकों के पास 10 हज़ार रुपये से ज्यादा के लेनदेन के लिए 3, 6 और 9 महीने में EMI करने का ऑप्शन होगा। वहीं बैंक के मुताबिक बहुत जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Pay Later की EMI सहुलतों को बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: यहां OnePlus 9 5G पर मिल रही है 12,000 रुपये की की बंपर छूट, जानिए डील का पूरा प्रोसेस

PayLater पर ऐसे उठाएं EMI सर्व‍िस का लाभ

  • बता दें कि PayLater पर EMI सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले रिटेलर के पास जाकर अपना सामान सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद आप iMobile Pay App यूज करें और फिर Scan any QR को सेलेक्ट करें।
  • अगर लेनदेन की रकम 10 हज़ार रुपये या फिर इससे ज्यादा की है तो आप PayLater EMI ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • जिसके बाद आप 3, 6 या 9 महीने की टर्म सेलेक्ट करें और फिर पैसे की पुष्टि करें।
  • और आपका ट्रांजेक्शन कंप्लीट हो जाएगा।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल