Hindi News 90
Notification

LPG Cylinder की कीमत 171.50 रुपए घटीं, जानें किस शहर में हुई अब कितनी रेट

Rakesh Kumar
4 Min Read
LPG Cylinder

LPG Cylinder : गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर राहत की खबर सामने आई है। ऑइल मार्केटिंग कंपनीज (OMC) ने व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमत 171.50 रुपए कम कर दी है और यह आज से ही यानी 1 मई 2023 से लागू हो जाएगी। इस फैसले के बाद आम आदमी के मन में भी घरेलू (Domestic) सिलेंडर की कीमतें कम होने की उम्मीद जगी है। बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1856 रुपए हो गई है। देश के और प्रमुख शहरों में इसके दाम पर नजर डालें तो कोलकाता में यह 1960.50, मुंबई में 1808.50 और चेन्नई में 2021.50 रुपए है। अगर आपको और भी शहरों में एलपीजी सिलेंडर की रेट्स जाननी है तो इंडेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। पिछले महीने भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में गिरावट देखी गई थी। तब 91.50 रुपए कम हुए थे और दिल्ली में इनकी कीमत 2028 रुपए रह गई थी।

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Saving Days Sale में 10000 रुपए से कम कीमत वाले इन फोन पर भी मिलेगी छूट, देखें…

घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं

इस साल 1 मार्च को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 350.50 रुपए और घरेलू सिलेंडर की 50 रुपए बढ़ाई गई थी। इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट पिछले साल 1 सितंबर को देखी गई थी, जब यह 91.50 रुपए कम हुई थी। इसी तरह 1 अगस्त 2022 को 36 और 6 जुलाई 2022 को 8.5 रुपए कम किए गए थे। हालांकि फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई संशोधन नहीं हुआ है। जो लोग उज्ज्वला योजना में नहीं आते हैं उन्हें सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं मिलती। उन्हें सिलेंडर की मौजूदा दरों के हिसाब से ही पैमेंट करना होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 9.58 करोड़ गरीब लोगों को फ्री एलपीजी कनेक्शन और 200 रुपए की सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। उनके लिए सिलेंडर की असल कीमत 903 रुपए रहेगी। स्थानीय टैक्स के आधार पर हर राज्य में ये दरें अलग हो सकती हैं।

11 माह से स्थिर बनी हुई हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

इस बीच, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 11वें महीने स्थिर बनी हुई हैं, जो एक रिकॉर्ड है। 6 अप्रेल 2022 के बाद से राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन व्यापारियों ने बेंचमार्क इंटरनेशनल प्राइस के 15 दिनों के रोलिंग एवरेंज के हिसाब से रोजाना के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। अंतिम बार 22 मई 2022 को कीमतों में परिवर्तन किया गया था। तब केंद्र सरकार ने वैश्विक ऑइल कीमतों में बढ़ोतरी के साथ रिटेल प्राइस में उछाल आने पर कस्टमर्स को राहत देने के लिए एक्साइज टैक्स घटा दिया था। महंगाई के बोझ तले दबे लोग लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने की राह तक रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Summer Sale की घोषणा, जानें कितने में मिलेंगे ये स्मार्टफोन, TV और AC

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल