ऑटोमोबाइल और गैजेट

एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ Oppo K11x लॉन्च, बैटरी-प्रोसेसर हैं दमदार, कीमत भी जानें

Oppo K11x : हमारे देश में मोबाइल को लेकर लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है। लोग अब इसे सिर्फ कॉल करने और सुनने वाला डिवाइस नहीं मान रहे। उन्होंने स्मार्टफोन को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना लिया है। उठते-बैठते, सोते-जगते हर समय फोन उनके साथ रहता है। कभी-कभी तो लगता है कि फोन ही उनकी सांस और धड़कन है। अब भला सोचिए उन्हें फोन से कितना प्यार है। ऐसे में वे किसी भी हाल में फोन की क्वालिटी से समझौता नहीं कर सकते।

उनकी इच्छा ऐसा फोन लेने की रहती है जिसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर हो, भले ही उन्हें इसके लिए थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ जाए। मोबाइल कंपनियां भी इसी मेंटलिटी का फायदा उठाने में लगी हैं। वे यूजर्स के लिए ऐसे फोन ‘परोस’ रही हैं, जो उन्हें लुभाकर ही मानते हैं। अब ओप्पो कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही दांव खेला है। उसने चीन में ओप्पो के11एक्स (Oppo K11x) लॉन्च किया है। यह पिछले साल डेब्यू करने वाले ओप्पो के10एक्स का सक्सेसर (उत्तराधिकारी) है। आईए अब हम इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स पर नजर डालें।

यह भी पढ़ें : UPSC CSE Result : 2015 में पिता को खोने वालीं गरिमा को मिला दूसरा स्थान, बताया सक्सेस मंत्र

इन तीन वेरिएंट और दो कलर में मिलेगा

ओप्पो के11एक्स के बेस 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 चाइनीज येन (करीब 17500 रुपए) से शुरू होती है। यह फोन और दो स्टोरेज कनफिगरेशंस में अवेलबल है। इसके 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 1699 चाइनीज येन (करीब 20200 रुपए) और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1899 चाइनीज येन (लगभग 22000 रुपए) देने होंगे। यह हैंडसेट दो कलर शेड्स जेड ब्लैक और पर्लेसेंट में आता है। ओप्पो के11एक्स को ऑफिशियल चाइना ओप्पो ई स्टोर के माध्यम से प्री ऑर्डर किया जा सकता है।

स्क्रीन ऐसी कि नजर न हटे

अब हम ओप्पो के11एक्स के स्पेसिफिकेशंस की बात करेंगे। सबसे पहले देखते हैं इसकी स्क्रीन को। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 680निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 1670.8 मिलियन कलर्स गेमट और 240 हर्ट्ज तक की टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करता है। फोन का प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नेपड्रेगन 695 एसओसी है, जो एलपीडीडीआर4एक्स रैम की 12GB और इनबिल्ट स्टोरेज की 256GB तक से पेयर्ड रहता है। ओप्पो का लेटेस्ट ऑफरिंग कलरओएस 3 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर रन करता है।

सेल्फी और वीडियो कॉल में आ जाएगा मजा

ऑप्टिक्स कहें या फिर कैमरा सेटअप ये भी शानदार है। ओप्पो के11एक्स में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एफ/1.7 एपरचर के साथ एक 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शुमार है। सेल्फी व वीडियो कॉल्स के लिए हैंडसेट में एक 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्ल्यूटूथ, डुअल बैंड जीपीएस, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बैटरी 5000एमएएच क्षमता वाली है, जो 67वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओप्पो के11एक्स में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अलावा ओप्पो के11एक्स का डाइमेंशन 165.5x76x8.3एमएम और वजन 195 ग्राम है। अभी इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें : कार के ऊपर बैठ रील बनवा रही थी UP की ‘दुल्हन’, पुलिस के पास पहुंचा Viral Video और…

Rakesh Kumar

Recent Posts

Honda की कारें होंगी महंगी, अमेज से लेकर सिटी होंडा की बढ़ेंगी इतनी कीमतें

होंडा कार्स इंडिया इस साल दूसरी बार गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही… Read More

6 months ago

SIP Calculator : 4.20 लाख निवेश करने पर मिलेंगे पूरे 65 लाख, यकीन नहीं तो यहां समझ लें पूरी कैलकुलेशन

SIP Calculator: 4,20,000 लाख का निवेश करके ₹ 65 लाख प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम… Read More

6 months ago

18 से 59 साल की महिलाओं को मिलेगी पेंशन, नोटिफिकेशन जारी, जानें हर महीने कितनी होगी इनकम

हिमाचल प्रदेश में रहने वाली महिलाओं (women) को सरकारी पेंशन मिलेगी, जिसकी घोषणा के लिए… Read More

6 months ago

भारत में 7 लाख रुपए में मिल रही हैं ये धांसू SUVs, हुंडई एक्स्टर से लेकर टाटा पंच तक

एसयूवी कारों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका कारण SUVs कारों की बढ़ती… Read More

6 months ago

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ला रहा है ‘चैट फिल्टर’ फीचर

WhatsApp एक नई सुविधा ला रहा है जिसे 'चैट फिल्टर' कहा जाता है, जो उपयोगकर्ताओं… Read More

6 months ago

Maruti Suzuki की कारों पर भारी छूट: बलेनो, जिम्नी, फ्रॉन्क्स पर बचाए 80,000 रुपए तक

मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च 2024 में अपनी नेक्सा रेंज की वाहनों पर भारी छूट… Read More

6 months ago