Hindi News 90
Notification

Oppo F23 5G की कीमत सहित ये जानकारियां हुईं लीक, जल्द खत्म होने को है आपका इंतजार

Rakesh Kumar
4 Min Read
Oppo F23 5G

Oppo F23 5G : हमारे देश में स्मार्टफोन की मांग लगातार बढ़ रही है। इस वजह से यहां कई मोबाइल कंपनियां फल-फूल रही हैं। वे कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए फोन बाजार में उतारती रहती हैं। चाइनीज कंपनी ओप्पो के प्रोडक्ट भी भारत में खूब पसंद किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि ओप्पो का एफ23 5जी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। पिछली रिपोर्टों के मुताबिक फोन को ओप्पो के ही एक और मॉडल एफ23 प्रो 5जी के साथ रिलीज किया जाएगा। उम्मीद है कि ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल देश में पेश किए गए एफ21 प्रो सीरीज के फोन को सक्सीड करेंगे। इस बीच, ओप्पो एफ23 5जी की कीमत और स्पेसिफिकेसंस ऑनलाइन सरफेस हुए हैं। दो टिपस्टर्स ने इनकी लॉन्च डेट भी लीक कर दी है।

यह भी पढ़ें : यह Mahindra Bolero है या Land Rover Defender? देखिए SUV में हुए कौन-कौनसे बदलाव

दो टिपस्टर ने शेयर की फोन से जुड़ी ये बातें

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट @stuffstings पर ओप्पो एफ23 5जी के स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शंस शेयर किए। दूसरी ओर, ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट @ishanagarwal24 पर मुकुल द्वारा स्पेसिफिकेशंस के लिए किए गए दावों के साथ कुछ और स्पेसिफिकेशंस बताए, जिनमें डिजाइन रेंडर्स भी हैं। संभावना है कि ओप्पो एफ23 5जी को भारत में 15 मई को लॉन्च कर दिया जाएगा। रिपोर्टों को देखा जाए तो ओप्पो एफ23 प्रो 5जी भी उसी दिन से भारत में होगा।

टिपस्टर्स द्वारा सामने लाई गई जानकारी के हिसाब से ओप्पो एफ23 5जी दो कलर ऑप्शन कूल ब्लैक और बोल्ड गोल्ड में उतारा जाएगा। फोन के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 28999 रुपए रहेगी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह मॉडल दूसरे स्टोरेज ऑप्शन में भी आएगा या नहीं। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन 5जीबी की वर्चुअल रैम और 1टीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी ऑफर करेगा।

ऐसी हो सकती है स्क्रीन, बैटरी और कैमरा सेटअप

अब फोन के संभावित फीचर्स पर भी नजर डाल लेते हैं। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ एक 6.72 इंच फुल एचडी+(2400×1080) डिस्प्ले हो सकता है। ओप्पो एफ23 5जी में प्रोसेसर के रूप में स्नेपड्रेगन 695 चिपसेट की उम्मीद है, जो इसे पॉवर देगा। खास बात ये है कि यही चिपसेट ओप्पो एफ21 प्रो 5जी में भी है। ओप्पो का यह नया फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 को बूट करेगा।

इसका कैमरा सेटअप भी बढ़िया रहेगा। ओप्पो एफ23 5जी में जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है उसमें एक 64 मेगापिक्सल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर एलाइन्ड होल पंच कटआउट में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

बैटरी 5000एमएएच क्षमता वाली रहेगी। ओप्पो एफ23 5जी एक 67 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जर के साथ इक्विप्ड रहेगी। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 16.6 सेमी x 7.6 सेमी x 0.8 सेमी और वजन 192 ग्राम हो सकता है। इसमें एक 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी आएगा। अब देखना ये है कि बाजार में आने के बाद यह अपने सेग्मेंट के फोन को कितनी टक्कर दे पाता है।

यह भी पढ़ें : कर लें सपना पूरा! 27000 रुपए से कम में मिल जाएगा Google Pixel 6a, फ्लिपकार्ट पर हैं ये ऑफर भी

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल