Hindi News 90
Notification

Nokia C12 Android 12 Go Edition पर शानदार ऑफर, करीब 2000 रुपए की छूट, फीचर्स भी देखें

Rakesh Kumar
4 Min Read
Nokia C12

Nokia C12 Android 12 Go Edition : पूरी दुनिया में मोबाइल की जबरदस्त डिमांड है। ऐसे में बेशुमार कंपनियां अस्तित्व में आ गई हैं। वे सभी एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही हैं। सबकी सब एडवांस टेक्नोलोजी पर काम कर एक से बढ़कर एक फोन बाजार में पेश करने में लगी हैं। इन सबके बीच एक कंपनी ऐसी है जो काफी पुरानी है, लेकिन उसने आज भी कस्टमर्स पर अपनी पकड़ ढीली नहीं छोड़ी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मशहूर कंपनी नोकिया (Nokia) की। एक समय था जब भारत में नोकिया के कीपैड वाले फीचर फोन पूरी तरह से छाए हुए थे। बाद में टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन आने से कुछ समय के लिए नोकिया कमजोर पड़ गई, लेकिन उसने जल्द ही वापसी कर ली। नोकिया के स्मार्टफोन चाहने वालों की भी कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें : WhatsApp कर रहा ये तगड़ा काम, 12 नए फीचर्स के साथ मिलेगी ब्रॉडकास्ट चैनल कनवर्सेशन सुविधा

अमेजन पर मिल रहे हैं ये ऑफर भी

आज हम जिस फोन की बात कर रहे हैं, वो है नोकिया सी12 एंड्रॉयड गो एडिशन। फिलहाल इस मॉडल पर लोकप्रिय ई शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर शानदार ऑफर मिल रहा है। अगर आप कोई सस्ता स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है। इस पर आपको 24 प्रतिशत छूट (डिस्काउंट) मिलेगी। इसका एमआरपी 7499 रुपए है, लेकिन यह आपको 5699 रुपए में ही पड़ जाएगा। इसमें 3 बैंक ऑफर, 1 नो कॉस्ट ईएमआई और 1 पार्टनर ऑफर भी है। बैंक ऑफर में सलेक्टेड क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर 427 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 5400 रुपए तक की छूट है। ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद इस पर फिलहाल कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा।

मार्च में किया गया था लॉन्च

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया सी12 एंड्रॉयड 12 गो एडिशन बेस्ड 4जी डिवाइस को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। आपने इस पर चल रहे ऑफर के बारे में तो जान ही लिया, अब हम आपको इसके फीचर्स से भी रूबरू करा देते हैं, जिससे आप तय कर सकें कि यह फोन आपको लेना है या नहीं। फोन में 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह तीन कलर डार्क श्यान, चारकोल और लाइट मिंट में अवलेबल है। इसमें प्लास्टिक फ्रेम और बैक पैनल है। ये फोन को अचानक गिरने पर सुरक्षा देते हैं। फोन एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ उपलब्ध है।

स्मार्टफोन में हैं दिल जीतने वाली ये खूबियां

नोकिया सी12 को एक ऑक्टाकोर (यूनिसोक 9863A1) प्रोसेसर पॉवर देता है। यह 2जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। इसमें 256जीबी तक के अतिरिक्त स्टोरेज विस्तार के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होता है। यूजर्स रैम को 2जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस वायर्ड और वायरलैस एफएम रेडियो को सपोर्ट करता है। फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल प्राइमरी है, जबकि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो पोर्ट्रेट व नाइट मोड तथा फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। यह फोन 30 फीसदी फास्टर एप ओपनिंग स्पीड के अनुभव के साथ ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर ऑफर करता है। इसमें 5डब्ल्यू चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 3000एमएएच क्षमता वाली बैटरी है। डिवाइस पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए आईपी52 रेटेड है।

यह भी पढ़ें : बाजार में आग लगाने आ रहा है Lava Agni 2 5G, इस दिन होगा लॉन्च, खूबियां जानें

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल