Hindi News 90
Notification

ये सस्ते Mini Cooler गर्मी कर देते गुल, एक तो 1500 रुपए से भी कम का, चाहे जहां ले जाओ, देखें…

Rakesh Kumar
4 Min Read
Mini Cooler

Mini Cooler : भारत में सर्दियों की तुलना में गर्मियों का सीजन काफी लम्बा चलता है। पहन-ओढ़कर और गरम पानी के उपयोग के साथ सर्दी का बचाव किया जा सकता है, लेकिन गर्मी से पार पाना बेहद मुश्किल होता है। सूर्यदेव की तपिश बड़े-बड़ों के पसीने छुड़ा देती है। लोग गर्मी से बेहाल हो जाते हैं। आग बरसाती गर्मी के आगे घरों में पंखे फेल हो जाते हैं, जबकि एअर कंडिशनर (AC) को अफोर्ड करना हरेक के बस की बात नहीं होती। ऐसे में एकमात्र ऑप्शन कूलर का बचता है। हालांकि कूलर को लेकर भी कुछ समस्या होती है। किसी के लिए यह महंगा पड़ता है, तो कोई कूलर ज्यादा ठंडक नहीं दे पाता। आज हम आपको कूलर से जुड़ी इन परेशानियों से निपटने का उपाय बताएंगे। जी हां, मिनी पोर्टेबल कूलर काफी हद तक आपको रिलीफ देगा। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। ये सामान्य कूलर से काफी हल्के होते हैं, लेकिन ठंडी हवा देने में किसी प्रकार से कम नहीं हैं। ये मूवेबल हैं यानी इन्हें एक जगह फिक्स करने के बजाय इधर-उधर कहीं भी ले जाया जा सकता है। आईए अब नजर डालें ऐसे मिनी पोर्टेबल कूलरों पर :-

यह भी पढ़ें : याद नहीं Aadhar के साथ कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है? ऐसे करें वेरिफाई, UIDAI ने शुरू की यह सुविधा

KROOH Mini Portable Air Cooler

यह कूलर गर्मी भगाने में काफी कारगर रहेगा। इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। इसमें 3 स्पीड कूलिंग फैन लगे हैं, जिनसे यह एक छोटे कमरे को फटाफट ठंडा कर देता है। इसका वजन मात्र 210 ग्राम है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना हल्का है। अब वह चीज जिसके बारे में जानने को आप सबसे ज्यादा उत्सुक होंगे। तो बता दें कि लोकप्रिय ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से इसे मात्र 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी असल कीमत 3999 रुपए है।

VVX Mini Portable Air Cooler

इस कूलर में भी कई क्वालिटी हैं। इसमें पानी भरने में कोई जोर नहीं आएगा। इसे माइक्रो USB से भी चला सकते हैं। इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। कूलर को कार में रखकर भी चला सकते हैं। यह पंखे की तुलना में तापमान 7 डिग्री कम कर देता है। इसकी वास्तविक कीमत 2849 रुपए है, लेकिन 33 प्रतिशत छूट के बाद यह आपको 1895 रुपए में ही पड़ जाएगा।

Cupex Mini Portable Air Cooler

इस कूलर की कैपेसिटी 500 मिलीलीटर है। इसमें आस-पास की हवा को साफ करने के लिए एअर प्यूरिफिकेशन फिल्टर भी दिए गए हैं। इसमें 3-स्पीड कूलिंग फैन के साथ मिनी पर्सनल एअर कूलर भी दिया गया है। अमेजन पर दिए जा रहे डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 1999 रुपए रह जाती है। इन सब कूलरों की विशेषताएं और कीमत जानने के बाद आपका मन जरूर इन्हें आजमाने को कर रहा होगा। ज्यादा देर करने के बजाय तुरंत ऑनलाइन ऑर्डर देकर इन्हें मंगवा लें। तेज गर्मी में ये आपके सबसे बड़े दोस्त बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Cooler हो तो ऐसा! इसके आगे AC भी भरता है पानी, घर में होता है कश्मीरी वादियों का एहसास

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल