Hindi News 90
Notification

MG Comet EV : स्वागत को तैयार है भारत, जानें किस दिन होगी लॉन्च, Electric Car में ये बातें हैं खास

Rakesh Kumar
4 Min Read
mg comet

MG Comet EV : भारतीय कार बाजार में लम्बे समय से बूम दिख रहा है। पिछले कुछ सालों मे इलेक्ट्रिक कारों से भी बाजार गुलजार होने लगा है। लोग पेट्रोल-डीजल की कारों से उकताने लगे हैं। उन्हें ई कार के रूप में बढ़िया विकल्प मिल गया है। इससे प्रदूषण की समस्या से तो निजात मिलती ही है, साथ ही बैटरी से चलने के कारण पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से भी कोई लेना-देना नहीं रहता। अब भारत में ई कार की फेहरिश्त में एक और नाम जुड़ने वाला है। एमजी मोटर इंडिया भारतीय बाजार में जल्द ही अपना दूसरा ऑल इलेक्ट्रिक ऑफरिंग इंट्रोड्यूस करने के लिए उत्साहित है। कंपनी ने जनवरी 2020 में एमजी जेडएस ईवी लॉन्च की थी और अब कॉमेट के साथ एक नए स्माल इलेक्ट्रिक विकल सेग्मेंट में एंट्री करेगी। इस ऑल न्यू एमजी कॉमेट ईवी का 19 अप्रैल को भारत में ऑफिशियल डेब्यू होगा।

नई कॉमेट में मौजूद रहेंगे ढेरों फीचर्स

MG Comet EV : जानकारी के अनुसार एमजी कॉमेट यूनीक डिजाइन के साथ एक थ्री डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी। फिलहाल भारत में ऐसा कोई EV बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके मैजरमेंट पर नजर डालें तो एमजी कॉमेट की लेंथ 2974 एमएम, हाईट 1631 एमएम, विड्थ 1505 एमएम रहेगी और इसमें एक 2010 एमएम का व्हीलबेस होगा। एक एंट्री लेवल की ईवी होने के बावजूद नई कॉमेट में फीचर्स की भरमार रहेगी। इसमें डुअल 10.25 इंच स्क्रींस, एक टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल एअरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईसीएस और कई चीजें रहेंगी।

यह भी पढ़ें : आज ही घर ले आएं ये शानदार Wagon R, नहीं पड़ेगा जेब पर ज्यादा भार, पढ़ें पूरी डिटेल

एक बार फुल चार्ज करने पर चलेगी 250 किलोमीटर

MG Comet EV : अब हम एमजी कॉमेट ईवी की बैटरी, रेंज और परफोरमेंस पर नजर डालेंगे। इस अपकमिंग एमजी कॉमेट ई कार में 20 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी पैक होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इसे एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, यानी यह इसकी ड्राइविंग रेंज है। इस कार को सिंगल, रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर ऊर्जा प्रदान करेगी और अनुमान है कि यह आंकड़ा 45 बीएचपी होगा। यह डीसी चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करेगी। रेगुलर एसी चार्जर यूज करने पर मोटर करीब 8.5 घंटे में 0 से फीसदी चार्ज हो जाएगी।

ये है एमजी कॉमेट ईवी की अनुमानित कीमत, इनसे होगा सामना

MG Comet EV : नई एमजी कॉमेट इंडियन मार्केट में एक अलग प्रकार का इलेक्ट्रिक विकल होगा, जो अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराएगा। इसका प्रोडक्शन पहले से ही शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि कीमतों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। विशेषज्ञों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से कम रहनी चाहिए। आपको बता दें कि एमजी कॉमेट कार को बाजार में पहले से मौजूद टाटा टियागो ईवी, सिट्रॉन ईसी3 सहित कुछ और शानदार इलेक्ट्रिक कारों की चुनौती झेलनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : इस दिन से महंगी हो जाएगी Tata Motors की ये कारें, कंपनी इस कारण कर रही है दामों में बढ़ोतरी

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल