Hindi News 90
Notification

Hero HF Deluxe Canvas Black लॉन्च, मात्र 2147 रुपए में घर लाएं ये शानदार मोटरसाइकिल, जानें…

Rakesh Kumar
4 Min Read
Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe Canvas Black : हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हीरो एचएफ डिलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक का स्पेशल कैनवास ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है। टू व्हीलर मैनुफैक्चरर ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल के लिए चार नए कलर ऑप्शन नेक्सस ब्ल्यू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक भी इंट्रोड्यूस किए हैं। आपको बता दें कि Hero HF Deluxe मॉडल के चार वेरिएंट अवलेबल हैं। इनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 60260 रुपए से 67908 रुपए के बीच है। आप इस मोटरसाइकिल को फाईनेंस कराने की सोच रहे हैं, तो हम आपको गाइड करेंगे।

यह भी पढ़ें : हिंदुस्तानियों का दिल धड़काने आई ये कार, Tata Nexon EV Max XZ+ Lux लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

3 साल में बाइक ऐसे हो जाएगी आपकी

सबसे पहले हम बात करेंगे Hero HF Deluxe के किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट की। अगर आप इसे 36 महीने यानी 3 साल की अवधि में अपना बनाने चाहते हैं तो 7000 रुपए के डाउनपेमेंट के साथ हर महीने 2147 रुपए की ईएमआई भरनी होगी। आपको 9.7 प्रतिशत की बैंक ब्याज दर से 66842 रुपए का लोन मिलेगा और बाइक के कुल 77292 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इस तरह आप 10450 रुपए अतिरिक्त देंगे। इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड प्राइस 73842 रुपए है।  उल्लेखनीय है कि विभिन्न बैंकों में अलग-अलग ब्याज दरें रहती हैं। ऐसे में आपको लोन के रूप में थोड़े कम-ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि Hero HF Deluxe के सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील की ऑन रोड कीमत 80627, सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक की 81731 और सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील आई3एस की 82283 रुपए है। इन तीनों की भी एक्स शोरूम और ऑन रोड प्राइस के साथ डाउनपेमेंट की राशि अलग-अलग है। इस बाइक के माइलेज के हिसाब से अगर आप रोजाना औसतन 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो पेट्रोल का मंथली खर्चा 711 रुपए के करीब आएगा।

फीचर्स से भरपूर है बाइक, इंजन भी दमदार

आईए अब लॉन्च की गई Hero HF Deluxe के फीचर्स भी देख लिए जाएं। Hero HF Deluxe Canvas में एक ऑल ब्लैक थीम विद ब्लैक्ड आउट इंजन, अलॉय व्हील्स, मफलर, फ्रंट फोर्क और ग्रेब रेल है। साइड पैनल पर 3डी एचएफ डिलक्स एमब्लेम मोटरसाइकिल के कैरेक्टर में चार चांद लगाते हैं। इसके सेल्फ और सेल्फ आई3एस वेरिएंट में ट्यूबलैस टायर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। एसेसरी के रूप में एक यूएसबी चार्जर है। Hero HF Deluxe को एक 97.2cc एअर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी, बीएस6 पीएफआई इंजन विद एक्ससेंस टेक्नोलोजी पॉवर देता है।

यह 5.9kW पॉवर और 8.05Nm पीक टॉर्क डिलीवर करता है। बाइक में एक 9.6 लीटर फ्यूल टैंक है और इसका कर्ब वेट 112 किलो है। इसमें 733mm लंबी सीट, 2 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और अलॉय व्हील्स हैं। साथ ही ट्यूबलैस टायर्स, साइड स्टैंड इंडिकेटर, क्रोम लेग गार्ड व टॉ गार्ड जैसे फीचर्स भी हैं। मोटरसाइकिल पर स्टैंडर्ड 5 साल की वारंटी और 5 फ्री सर्विस है।

यह भी पढ़ें : डर और हैरानगी से भरी घटना! सांप के कटे हुए सिर ने की खुद को ही चबाने की कोशिश, Video Viral

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल