Hindi News 90
Notification

बाजार में बवाल मचाने को तैयार है एक और फोन, OnePlus Nord N30 5G के फीचर्स दिखे

Rakesh Kumar
4 Min Read
OnePlus Nord N30 5G

OnePlus Nord N30 5G : मोबाइल मार्केट में एक और स्मार्टफोन धूम मचाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार OnePlus Nord N30 5G जल्द ही डेब्यू कर सकता है। यह पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus Nord N20 5G का सक्सेसर रहेगा। किसी भी प्रकार की ऑफिशियल घोषणा से पहले नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया था। आपको बता दें कि गीकबेंच लिस्टिंग में वनप्लस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर सीपीएच2513 दिख रहा है। यह मॉडल नंबर हाल ही में गूगल प्ले कंसोल साइट पर एपीयर हुआ था और तब इसे OnePlus Nord N30 5G के साथ एसोसिएट किया गया था। लिस्टिंग के हिसाब से फोन को प्रोसेसर के रूप में ऑक्टाकोर स्नेपड्रेगन 695 एसओसी चिपसेट ताकत देगा।

यह भी पढ़ें : OnePlus के स्मार्टफोन ने अभी से मचा दी खलबली, संगमरमर जैसी फिनिशिंग, इस दिन होगा लॉन्च

8GB रहेगी फोन की मेमोरी

यह 2.21 गीगाहर्ट्ज की मैक्जीमम क्लॉक स्पीड और 1.80 गीगाहर्ट्ज पर सिक्स कोर्स कैप्ड के साथ दो सीपीयू कोर्स दिखाता है। ये सीपीयू स्पीड स्नेपड्रेगन 655 एसओसी के साथ जोड़ी जाती है। साइट यह भी दिखाती है कि फोन की मेमोरी 7.23जीबी है। इसे हम 8जीबी रैम मान सकते हैं। बेंचमार्क लिस्टिंग OnePlus Nord N30 5G में एंड्रॉयड 13 के होने का संकेत देती है। इसे 888 पॉइंट का सिंगल कोर स्कोर और 2076 पॉइंट का मल्टी कोर स्कोर मिला है। ये कथित वनप्लस फोन की असल परफोरमेंस को रिफ्लेक्ट नहीं करते हैं। गीकबैंच पर दिखने वाला हैंडसेट एक प्रोटोटाइप हो सकता है। इसे फाइनल रिलीज से पहले रिफाइनमेंट से गुजारने की संभावना है।

OnePlus Nord N30 5G अप्रेल में हुआ था लॉन्च

OnePlus Nord N30 5G को यूएस मार्केट में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के रूप में रिलीज करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में अप्रेल में 19999 रुपए के शुरुआती प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 120 हर्ट्ज की डाइनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ एक 6.72 इंच फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें बतौर प्रोसेसर स्नेपड्रेगन 695 एसओसी है, जो 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ पेयर्ड होता है।

शानदार है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

हैंडसेट में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसका नेतृत्व 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर करता है। यह एक 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर रखता है और 256जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ पैक है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5000एमएएच क्षमता वाली बैटरी है, जो 67 वाट सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अभी इस फोन को बाजार में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है। देखना है कि यह मार्केट में कितनी रफ्तार पकड़ पाता है।

यह भी पढ़ें : Acer ने भारत में लॉन्च किया गेमिंग लैपटॉप Aspire 5, थक जाएंगे खेलते-खेलते पर नहीं भरेगा मन

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल