Hindi News 90
Notification

Realme 11 Pro+ 5G ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले ही दिन बिकीं 60 हजार से ज्यादा यूनिट

Rakesh Kumar
4 Min Read
Realme 11 Pro Plus

Realme 11 Pro+ 5G : हमारे देश में मोबाइल क्रांति देखने लायक है। अब हर किसी के हाथ में मोबाइल नजर आता है। कोई काम-धंधे के लिए इस पर निर्भर है तो किसी के लिए यह मनोरंजन का साधन बना हुआ है। मोबाइल कंपनियां इस चीज को भुनाने में लगी हुई हैं। वे लगातार कोई न कोई फोन लॉन्च कर पब्लिक को खुश करती रहती हैं। हाल ही में Realme कंपनी ने एक फोन लॉन्च किया था। मोबाइल लवर्स में नए Realme 11 Pro+ 5G के लिए इतना जबरदस्त क्रेज देखा गया कि पहले ही दिन भारत में इस स्मार्टफोन की 60000 यूनिट बिक गईं। इसके साथ ही Realme 11 Pro+ 5G ने मील का पत्थर छू लिया। दरअसल उसने कंपनी के 25 हजार रुपए से ज्यादा वाली कीमत के सेगमेंट में पहले दिन सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया। Realme 10 Pro+ 5G के सक्सेसर Realme 11 Pro+ 5G को 15 जून को Flipkart और realme.com पर सेल के लिए पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card में बदलवाना है पता या मोबाइल नंबर, फ्री में ऐसे कराएं अपडेट, यहां देखें पूरी डिटेल

कंपनी ने ट्विटर पर की ये घोषणा

Realme ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा की कि Realme 11 Pro+ 5G को देश में शानदार रिस्पोंस मिला और एक दिन में इसकी 60 हजार से ज्यादा यूनिट बिक गई। Realme के मुताबिक यह कंपनी की 25000 रुपए से ज्यादा के सेगमेंट में सर्वाधिक फर्स्ट सेल्स रिकॉर्ड है। इसके अतिरिक्त Realme 11 Pro+ 5G और Realme 11 Pro 5G ने फ्लिपकार्ट पर 20 हजार से 30 हजार रुपए के सेगमेंट में हाईएस्ट फर्स्ट सेल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आपको बता दें कि Realme 11 Pro+ 5G के 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27999 रुपए से शुरू होती है। फोन के 12GB RAM+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29999 रुपए से शुरू होती है। यह Astral Black, Oasis Green, Sunrise Beige कलर ऑप्शंस में अवलेबल है। दूसरी ओर, Realme 11 Pro 5G की कीमत 23999 रुपए से शुरू होती है।

फीचर्स में किसी से कम नहीं है रियलमी का यह मॉडल

Realme 11 Pro+ 5G के फीचर्स पर नजर डाल ली जाए, जिनकी बदौलत यह पहले दिन ही लोगों की आंखों का तारा बन गया। इसमें एक 6.7 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2412 pixels) कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले होता है। इसमें प्रोसेसर के रूप में एक ऑक्टाकोर 6एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 एसओसी है, जो इसे ताकत देता है। यह एक Mali-G68 GPU से पेयर्ड होता है और 12GB RAM तक होता है। इसमें पीछे एक ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें एक 200 मेगापिक्सल सैमसंग एचपी3 प्राइमरी सेंसर, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शुमार होते हैं। फोन में सेल्फी के लिए एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी होता है। Realme 11 Pro+ 5G की बैटरी की बात करें तो इसकी 5000mAh क्षमता होती है। यह 100 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें : ज्यादा से ज्यादा ई स्कूटर बेचने के लिए Ather Energy के बाद अब Ola Electric ने भी दी यह सुविधा

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल