Hindi News 90
Notification

स्कूटर खरीदने की तैयारी, तो हीरो डेस्टिनी सहित इन 5 टू व्हीलर के लिए नहीं देना पड़ेगा ज्यादा पैसा

Rakesh Kumar
6 Min Read
hero destini 125

125cc Scooter : पिछले कुछ सालों में देखने में आया है कि टू व्हीलर मार्केट में जबरदस्त कंपीटिशन बढ़ गया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ मची हुई है। इसका सबसे बड़ा फायदा कस्टमर्स को हो रहा है क्योंकि उन्हें एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिल रहे हैं। जिसको जैसा दोपहिया वाहन चाहिए वैसा उपलब्ध है। कोई फीचर्स को तवज्जो देता है तो किसी के लिए उसके दाम मायने रखते हैं। एक समय था जब मोटरसाइकिल/बाइक की तूती बोलती थी, लेकिन आज स्कूटर/स्कूटी को चाहने वालों की भी कमी नहीं रही। इसमें भी वे 125सीसी क्लास के पॉवरफुल स्कूटर पर फोकस कर रहे हैं। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 सबसे सस्ते 125सीसी इंजन वाले स्कूटर्स की जानकारी देंगे, यानी जो अफोर्डेबल हैं।

Hero Destini 125 XTEC

हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी फिलहाल मोस्ट पॉकेट फ्रेंडली 125सीसी स्कूटर है। यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, एलएक्स और एक्सटीईसी में आता है। इनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 71608 रुपए, 77218 रुपए और 83808 रुपए है। यह एकमात्र स्कूटर है जो डिस्क ब्रेक ऑफर नहीं करता और फ्रंट व रियर में एक 130एमएम ड्रम के साथ इक्विप्ड होता है। टॉप ट्रिम में एलईडी हैडलाइट्स, मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट, क्रोम फिनिश्ड हैंडलबार एंड्स, साइड व्यू मिरर्स व एक्जास्ट मफलर जैसे फीचर्स हैं। इसमें कॉल व एसएमएस अलर्ट के लिए ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी भी है। यह एक 124.6सीसी एअर कूल्ड इंजन से पॉवर लेता है।

Hero Maestro Edge 125

हीरो मैस्ट्रो एज 125 स्पोर्टी है और यह डेस्टिनी का टेक लेडन अवतार है। दोनों ही सेम इंजन से पॉवर लेते हैं। मैस्ट्रो एज में कई फीचर्स हैं। इनमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर व हीरो कनेक्ट एप है। इससे स्मार्टफोन आसानी से पेयर हो जाता है और बदले में टर्न बाई टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रेकिंग, जियो फेंसिंग, पार्किंग लोकेशन, टॉ अवे नोटिफिकेशन व कंप्रीहेंसिव राइडिंग रिपोर्ट की सुविधा मिलती है। मैस्ट्रो एज 125 में ऑल एलईडी लाइटिंग, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर व फुली डिजिटल कंसोल भी है। इसे 4 ट्रिम में पेश किया गया है, जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 77896, 82346, 82766 अऔर 86766 रुपए है।

यह भी पढ़ें: इस कंपनी का ई स्कूटर खरीदा तो मिलेगा थाईलैंड जाने का मौका, यहां जानें यह आकर्षक ऑफर

Yamaha Fascino 125

यामाहा फेसिनो 125 की कीमत 78600 रुपए से शुरू होती है। इसमें एक माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम है, जो बेसिकली एक इलेक्ट्रिक मोटर है। यह एक स्टैंडस्टिल से थ्रोटल रिस्पोंस या इनक्लाइन पर एडिशनल पॉवर देती है। स्कूटर दोनों ड्रम व डिस्क ब्रेक ऑप्शन में अवलेबल है। ड्रम ऑप्शन वाले की कीमत 78600 से 79660 रुपए तक और डिस्क ब्रेक वाले की 89230 से 92030 रुपए तक है। इस स्कूटर की सीट हाइट 780एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 145एमएम है। यह भी अपने कंपीटीटर्स की जैसे ब्ल्यूटूथ के माध्यम से कनेक्टेड टेक्नोलीज से इक्विप्ड है, जो एसएमएस, ईमेल और कॉल अलर्ट भेजता है।

Honda Activa 125

होंडा ने हाल ही में एक्टिवा का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। यह 124सीसी से पॉवर हासिल करता है, जो 8.2बीएचपी और 10.4एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर है जो रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी रेंज व एवरेज माइलेज को रीड करता है। टॉप वेरिएंट में एच स्मार्ट टेक्नोलोजी है। की फॉब की मदद से स्कूटर को 10 मीटर में ही लोकेट किया जा सकता है। इसके अलावा कीलैस स्टार्ट व नॉब से स्विच, फ्यूल हैच को अनलॉक करने के लिए ईजी एसेस और इममोबिलाइज फंक्शन के साथ एडिशनल सिक्योरिटी भी हैं। एक्टिवा चार वेरिएंट में अवलेबल है। एक्टिवा 125 ड्रम की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 78920, एक्टिवा 125 ड्रम विद अलॉय की 82588, एक्टिवा 125 डिस्क की 86093 और एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट की 88093 रुपए है।

Suzuki Access 125

सुजुकी एक्सेस में 124सीसी इंजन है, जो 8.6बीएचपी और 10एनएम का आउटपुट देता है। स्कूटर कई ऑप्शंस में अवलेबल है। स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम ब्रेक की एक्स शोरूम कीमत 79400, स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम ब्रेक वेरिएंट की 79600, स्टैंडर्ड एडिशन डिस्क की 83100 और स्पेशल एडिशन डिस्क ट्रिम की 84800 रुपए है। एक्सेस कनेक्टेड टेक वर्जन दो ट्रिम में आता है। राइड कनेक्ट एडिशन ड्रम विद अलॉय के लिए 85500 और राइड कनेक्ट एडिशन डिस्क विद अलॉय के लिए 89500 रुपए देने पड़ेंगे। एक्सेस में ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी जैसा फीचर भी है। इससे इंस्ट्रुमेंट कंसोल, एलईडी हैडलाइट्स व डीआरएलएस, साइड स्टैंड लॉक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को चलाने में मदद मिलती है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल