Hindi News 90
Notification

मारुति ने लॉन्च की एक और सस्ती कार, माइलेज में नंबर 1 और लुक-फीचर्स भी अच्छे, कीमत सिर्फ 4.80 लाख

Madhu
3 Min Read
Maruti Suzuki Tour H1

मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल कार Alto K10 पर बेस्ड 2023 maruti suzuki alto k10 tour h1 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दीया है, जो कि माइलेज के मामले में सुपर से ऊपर है।

maruti suzuki alto k10 tour h1: कीमत

कंपनी ने नई maruti suzuki alto k10 tour h1 की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपए रखी है, जिसकी टॉप वैरिएंट की कीमत 5.70 लाख रुपए तक जाती है। दोनों कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं। वहीं टूर एच1 को मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मानें तो maruti suzuki alto k10 tour h1 फ्रेश लुक और डिजाइन के साथ ही ज्यादा केबिन स्पेस, अच्छा इंटीरियर और बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस है। मारुति सुजुकी टूर H1 में कंपनी ने 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। दोनों इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। पेट्रोल इंजन 66 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG इंजन 56 bhp का पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी देंखे-Rahul Bhatia की आसमानी छलांग! 2 महीने में ही कमा लिए 8583 करोड़ रुपए, जानें कौन है यह शख्स

माइलेज और सेफ्टी फीचर्स धांसू

आपको बता दें कि maruti suzuki alto k10 tour h1 माइलेज के मामले में जबरदस्त है। जहां इसके पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है, वहीं सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 34.46 Km/Kg तक की है। मारुति की इस कमर्शियल गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, प्री-टेंशन और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, स्पीड लिमिटिंग और रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

यह भी देंखे-18000 रुपए कम देकर भी मिल जाएगा यह शानदार Samsung फोन, आपका दिन बना देगा ऑफर

गौरतलब है की maruti suzuki alto k10 tour h1 व्यावसायिक सेगमेंट के लिए ऑल्टो K10 द्वारा निर्मित विरासत और भरोसे को आगे बढ़ाता है। यह भरोसेमंद नेक्स्ट जेन K 10C इंजन, प्रभावशाली इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ-साथ आराम, सुविधा और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल