Hindi News 90
Notification

Vivo T2 और Vivo T2x 5G भारत में लॉन्च, इन बातों से जीत लेंगे आपका दिल, ये है कीमत

Rakesh Kumar
5 Min Read
vivo

Vivo T2 & Vivo T2x 5G : भारत में स्मार्टफोन की बिक्री लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोग हमेशा नए फोन का इंतजार करते रहते हैं। मोबाइल लवर्स की लॉटरी खुल जाती है जब कोई नया फोन बाजार में उतारा जाता है। कंपनियां भी लोगों की जरूरत के हिसाब से नए-नए मॉडल पेश करती रहती हैं। अब लोकप्रिय चाइनीज मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी विवो ने भारत में टी पोर्टफोलियो सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लॉन्च किए हैं। कंपनी के हिसाब से इन फोन को यूथ जनरेशन के हिसाब से तैयार किया गया है। अब हम आपको इन दोनों मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप तय कर सकें कि ये आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं या नहीं।

इन रंगों में मिलेंगे दोनों फोन

पहले बात करते हैं Vivo T2 5G की। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध है। ये दो रंग निट्रो ब्लेज और वेलोसिटी वेव में मिलेंगे। इनकी कीमत क्रमश: 18999 रुपए और 20999 रुपए है। दूसरी ओर, Vivo T2x 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में अवलेबल हैं। इन्हें तीन रंगों मेरिन ब्ल्यू, अरोरा गोल्ड व ग्लिमर बैक में चुना जा सकेगा। इनकी कीमत क्रमश: 12999 रुपए, 13999 रुपए और 15999 रुपए है। Vivo T2x 5G की बिक्री 21 अप्रेल से शुरू होगी।

ये हैं डिसकाउंट और बैंक ऑफर

आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन विवो इंडिया ई स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। जो कस्टमर्स विवो टी2 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदेंगे उन्हें एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक पर तुरंत 1500 रुपए का डिसकाउंट मिल जाएगा। इसी तरह विवो टी2एक्स फ्लिपकार्ट के जरिये ही खरीदने पर उन्हें एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिसकाउंट मिलेगा।

फोन के प्रोसेसर हैं दमदार

अब हम एक-एक करके इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर प्रकाश डालेंगे। विवो टी2 को स्नेपड्रेगन 695 5जी चिपसेट और विवो टी2एक्स 5जी को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर ताकत देता है। दोनों स्मार्टफोन में लेग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा गेम मोड व मल्टी टर्बो मोड हैं। ये एक एक्सटेंडेड 3.0 फीचर से सुसज्जित है, जो वर्चुअल रैम को 8जीबी तक बढ़ा देता है। साथ ही एप्स के बीच स्मूथ स्विचिंग के लिए बैकग्राउंड में 27 एक्टिव एप्स तक चलाने में मदद करता है। दोनों फोन फनटच ओएस 13 पर रन करते हैं, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

डिसप्ले देगा शानदार अनुभव

इन दोनों फोन का डिसप्ले भी कम नहीं है। विवो टी2 5जी में 6.38 इंच टर्बो अमोल्ड डिसप्ले है और यह 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए डिसप्ले में 360 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होती है। स्मार्टफोन में एस्थेटिक डिजाइन में 7.8 एमएम अल्ट्रा थिन बॉडी है और इसका वजन मात्र 172 ग्राम है। इससे इन फोन को पकड़ना आरामदायक और एलिगेंट होता है। इसी तरह विवो टी2एक्स 5जी में एक 2.5डी फ्लैट फ्रेम बॉडी और एक 6.58 इंच एफएचडी प्लस डिसप्ले होता है। ये कंटेंट कनजम्पशन को शानदार अनुभव देने के लिए वाइब्रेंट कलर्स और डिटेल्स ऑफर करते हैं।

ऐसे हैं बैटरी और कैमरा

विवो टी2 5जी में 44 वाट फ्लैशचार्ज टेक्नोलोजी के साथ 4500 एमएएच क्षमता वाली बैटरी होती है। विवो टी2एक्स 5जी में एक 5000 एमएएच बैटरी होती है, जो 18 वाट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। दोनों फोन के कैमरे भी किसी से कम नहीं हैं। विवो टी2 5जी में एक 64 मेगापिक्सल ओआईएस एंटी शेक कैमरा है और यह 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें एक 16 मेगापिक्सल एचडी फ्रंट कैमरा है। इसमें कैमरे में एआई फेस ब्यूटी व स्मार्ट ऑरा स्क्रीन लाइट है जो हाई डिटेल्स व कलर एक्यूरेसी के साथ सेल्फी क्लिक करने में मदद करती है। विवो टी2एक्स 5जी में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट मैन कैमरा है, जिससे फोटोग्राफी का दिलचस्प अनुभव होता है।

Share This Article
International Women’s Day 2024: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, पत्नी और बहन को दें गिफ्ट Kawasaki का बिग डिस्काउंट ऑफर! Ninja 400 पर मिल रही 35,000 की तगड़ी छूट बस खरीदो, लगाओं, 360 डिंग्री रखेंगे चोर पर नजर, ये 10 बेस्ट वायरलेस CCTV कैमरे कड़ाके की ठंड में गर्म रखेगी ये कंबल, ये हैं 8 बेहतरीन ऑप्शन धरती की तरफ बढ़ रहा 470 फीट का एस्ट्रॉयड, जानिए पूरी डिटेल